आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A को लेकर यूपी में भी आपत्तियां जताना शुरू कर दी है। इसी को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय राष्ट्रवीदी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने हजरतगंज थाने में शिकायत की है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बेंगलरू में हुई 26 राजनीतिक दलों की बैठक के बाद गठबंधन के नाम पर विरोध जताते हुए कहा कि देश के नाम का गलत इस्तेमाल किया है।
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज हजरतगंज थाने पहुंचकर विपक्ष के गठबंधन में शामिल 26 दलों के नेताओं के खिलाफ शिकायत पत्र दिया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी प्रताप चंद्र ने कहा कि 20 जुलाई को हजरतगंज में एक समाचार पत्र और सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ कि बेंगलोर में बीती 18 जुलाई को तमाम राजनीतिक दलों की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रस्ताव कर नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, अरविन्द केजरीवाल, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव सहित 26 राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम सर्वसम्मति से INDIA पारित किया।
यह भी पढ़ें- विपक्षी दलों ने बनाया INDIA मोर्चा, देश, लोकतंत्र व संविधान को बचाना बताया उद्देश्य
जिसकी घोषणा प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने किया। जो न सिर्फ दी एम्बलेम एंड नेम एक्ट, 1950 का उलंघन है, बल्कि हाई कोर्ट के आदेश का उलंघन भी है। उनकी मांग है कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए। I.N.D.I.A. विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम है। जिसकी टैगलाइन “जीतेगा भारत” रखी गई है, हांलाकि देर शाम तक हजतगंज इंस्पेक्टर के अनुसार इस मामले में कोई मुकदमा नहीं लिया गया था।