आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून का नहीं, बल्कि अपराधियों का राज स्थापित हो गया है, जबकि योगी सरकार अपराधियों की जगह अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले राजनैतिक विरोधियों को निपटाने में लगी है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज हमला जारी रखते हुए कहा कि यूपी कांग्रेस के युवा नेता शहनवाज आलम से लेकर अनस रहमान तक की गिरफ्तारी फर्जी आरोपों में की गयी है। कानून-व्यवस्था को सुधारने का दावा करने वाली योगी सरकार लाखों का जुर्माना वसूलने के नाम पर रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर अपनी पीठ ठोक रही।
यह भी पढ़ें- शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, प्रदर्शन के लिए जा रहे प्रदेश अध्यक्ष समेत दर्जनों गिरफ्तार
वहीं विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए लल्लू ने कहा कि कानपुर कांड के अपराधी विकास दुबे को मुठभेड़ में मार दिया पर उसे व प्रदेश में कई विकास पैदा करने वाले सफेदपोश नेताओं व अधिकारियों पर कारवाई के नाम पर सरकार चुप्पी मार कर बैठ गयी है। गृह विभाग से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी हर रोज विकास पैदा कर रहे हैं और उन्हें संरक्षण दे रहे और फिर राज खुलने के डर से मरवा दे रहे हैं। कानपुर के बिकरु हत्याकांड कि सीबीआइ जांच की मांग करते हुए लल्लू ने कहा कि आखिर सरकार किस बात से डर रही है।
यह भी पढ़ें- पत्रकारों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कहा सरकार के गलत कामों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर अब अपराधिक मुकदमें दर्ज करा रही योगी सरकार
जनता के सामने तीन साल के अपराधिक मामलों का रिकॉर्ड लाएगी कांग्रेस
क्राइम ग्राफ के बारे में सवाल कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लगातार बढ़ रहे अपराधों को रोक पाने मे अक्षम योगी सरकार अब पीआर और छल के सहारे आंकड़ों को छिपाने और तोड़-मरोड़ कर पेश करने में जुटी है, जबकि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ रहा है कि महिला युवा पीसीएस अधिकारी को जान देने पर मजबूर होना पड़ा है, और घटना में नामजद लोग भाजपा के नेता हैं। प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार रही है। इसी प्रयागराज में जनवरी में हुयी जघन्य हत्या की वारदात के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। कांग्रेस अब पिछले तीन सालों के अपराधिक मामलों का रिकॉर्ड जनता के सामने लाएगी।