विष्णुदेव साय ने ली छत्तीसगढ़ CM पद की शपथ, विजय शर्मा व अरुण साव बने उपमुख्यमंत्री

शपथ ग्रहण छत्‍तीसगढ़

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बुधवार को शपथ ग्रहण की। विष्‍णु देव साय के साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ली। दोनों को डिप्‍टी सीएम बनाया गया है। इस समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और अन्य राज्यों के सीएम  शामिल हुए।

शपथ ग्रहण के मौके पर मंच पर कई दिग्गजों का जमघट लगा रहा। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, रमन सिंह, भूपेश बघेल आदि भी इस मौके पर मौजूद थे। भाजपा ने राज्य में 90 सीटों में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह रायपुर स्थित साइंस कॉलेज ग्राउंड में हुआ। यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. विष्‍णुदेव साय सांसद भी चुने जा चुके हैं। वे भाजपा के जमीनी नेताओं में गिने जाते हैं। पार्टी के साथ आरएसएस में भी उनकी गहरी पकड़ देखी गई है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सीएम के शपथ ग्रहण से पहले हुआ नक्सली हमला, एक जवान शहीद

बता दें कि भाजपा में रमन सिंह का नाम सीएम पद के लिए सामने आ रहा था। मगर ऐन मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में तय हुआ कि विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनेंगे। सीएम के साथ डिप्टी सीएम की शपथ भी ली।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच नक्सलियों ने की गोलीबारी, जवान घायल