आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कभी टेंडर प्रक्रिया, कभी आय से अधिक संपत्ति तो कभी अपने अफसरों के खिलाफ ही मोर्चा खोलने को लेकर विवाद से घिरे रहने वाले एलडीए के चीफ इंजीनियर इंदु शेखर सिंह पर अखिरकार योगी सरकार सख्त हो गई। रसूखदार अफसरों में गिने जाने वाले मुख्य अभियंता को शासन ने जनता से सीधे जुड़े बेहद महत्वपूर्ण विभाग एलडीए से हटाते हुए आवास बंधु से संबद्ध कर दिया है। मुख्य अभियंता को हटाए जाने के बाद उनसे जुड़े मामलों व बड़े टेंडरों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाने की आशंका भी प्रबल हो गई है।
यह भी पढ़ें- E-टेंडर की जगह चीफ कार्यालय में सामान्य निविदा करा रहा थे LDA के इंजीनियर, पाने के लिए ठेकेदारों में हुई जमकर मारपीट
वहीं आज चीफ इंजीनियर को हटाए जाने का मामला इसलिए भी गंभीर मना जा रहा, क्योंकि तमाम विवाद व सीनियर अफसरों की नाराजगी के बावजूद करीब चार साल से एलडीए में जमे इंदु शेखर सिंह एक हफ्ते बाद यानि अगले गुरुवार को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन शासन की नाराजगी और मामलों की गंभीरता को देखते हुए आज एकाएक ही विशेष सचिव आवास अरविंद कुमार चौरसिया की ओर से आदेश जारी कर उन्हें आवास बंधु से संबंद्ध कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- एलडीए के चीफ इंजीनियर पर लगा आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप, लोकायुक्त ने मांगा ब्यौरा, इंदू शेखर सिंह ने बताई वजह
सचिव ने किया रिलीव, अवधेश तिवारी को चार्ज
दोपहर में आदेश की कॉपी एलडीए पहुंचते ही सबसे बड़े इंजीनियर को हटाए जाने की वजहों को लोग अपने हिसाब से एलडीए में तलाशते रहें। इस बीच एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने अदेश के अनुसार इंदु शेखर सिंह को रिलीव कर दिया। सचिव ने बताया नए चीफ इंजीनियर की तैनाती तक अब चीफ इंजीनियर का कार्यभार अधीक्षण अभियंता अवधेश तिवारी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें- चीफ इंजीनियर की खींचतान में उलझे LDA वीसी शिवाकांत द्विवेदी अचानक हटाए गए, DM लखनऊ ने संभाला उपाध्यक्ष का भी कार्यभार
दूसरी ओर कहा जा रहा है कि इंदु शेखर सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है, लेकिन हाल के दिनों में ई टेंडर की जगह अपने ही कार्यालय में सामान्य निविदा कराने व उस दौरान ठेकेदारों में मारपीट होने, मोहनलालगंज कोतवाली में मुख्य अभियंता की पत्नी व दो बेटियों पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने व एलडीए अध्यक्ष यानि लखनऊ कमिश्नर के हिसाब से काम नहीं करने के चलते भी चीफ इंजीनियर की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहें थे।
यह भी पढ़ें- मुख्य अभियंता की लोकायुक्त से शिकायत करने वाले आमोद राय की फर्म में मिला फर्जीवाड़ा, LDA ने किया ब्लैक लिस्ट, ठेकेदार पर दर्ज कराया मुकदमा
मुख्य अभियंता खुद ही गिन रहें थे अपनी उल्टी गिनती, लेकिन…
30 जून को रिटायर होने वाले चीफ इंजीनियर अपनी सेवा के अंतिम दिनों को खुद ही गिन रहे थे। इसके लिए करीब दो महीना पहले इंदुशेखर सिंह ने अपने कमरे में एक बोर्ड लगाया था। जिसपर रोज उनकी सेवा के बचे दिनों में से एक गिनती कम कर लिखा जाता था। यह गिनती जीरों तक पहुंचती इसके एक हफ्ते पहले ही शासन ने उनकी एलडीए से छुट्टी कर दी।