आरयू ब्यूरो,लखनऊ/आगरा। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हादसे में आगरा शहर ने आपने जाबांज लाल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को खो दिया। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को सांत्वना देने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को आगरा पहुंचे। डिप्टी सीएम ने विंग कमांडर के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दु:ख की घड़ी में हम और हमारी सरकार आपके साथ है।
परिवार से मिलने के बाद केशव मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की असमय निधन ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। मुझे आज आगरा में एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उसे स्थगित कर दिया और परिवार के पास आये हैं।
यह भी पढ़ें- लोक सेवा आयोग परिसर में आवासों का शिलान्यास कर बोले, केशव मौर्या, पारदर्शी तरीके से भर्तियां कर बनायी साफ छवि
डिप्टी सीएम ने बताया कि सूचना के आधार पर आज शाम तक शव आने की संभावना भी है। हम सब इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हुए हैं। हेलीकॉप्टर हादसे में किसी साजिश की संभावना पर उन्होंने कहा आप लोग भारत की सेना पर गर्व करिए और भरोसा रखिये, हालांकि इस मामले पर कुछ बोलना सही नहीं है, लेकिन फिर भी आप समझिए कि अगर भारतीय सेना के साथ कोई साजिश होती तो क्या सेना उसे छोड़ देती।