आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए कांग्रेस द्वारा बसें चलवानें की अनुमति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पलटवार किया है। योगी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय में कांग्रेस द्वारा की जा रही नकारात्मक एवं ओछी राजनीति की निंदा होनी चाहिए।
वहीं औरैया हादसे का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि औरैया में प्रवासी श्रमिकों की मौत के लिए जिम्मेदार एक ट्रक पंजाब से तो दूसरा राजस्थान से आया था। मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा कि राजस्थान और पंजाब के साथ जो भी राज्य सरकार प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सूची यूपी सरकार को उपलब्ध करवा रही है, उस राज्य से उनकी सुरक्षित एवं सम्मानजनक वापसी के लिए श्रमिक एक्सप्रेस तथा अन्य सुरक्षित साधन लगाये गये हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने 12 हजार की बसों को तथा प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के निवर्तन पर 200 अतिरिक्त बसें प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगाई हैं। इतना ही नहीं अब तक भारत सरकार के सहयोग से 14 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर सुरक्षित उत्तर प्रदेश में आये हैं।
यह भी पढ़ें- मजदूरों के लिए हजार बसें चलाने की प्रियंका ने मांगी CM योगी से अनुमति, कहा कांग्रेस उठाएगी पूरा खर्च, राष्ट्रनिर्माताओं को ऐसे ही नहीं जा सकता छोड़ा
गौरतलब हैं लॉकडाउन में परेशान मजदूर अपने घरों को जानें के लिए पैदल व अन्य साधनों से मीलों का सफर तय कर रहे हैं। जिसे देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को पत्र लिखकर व वीडियो संदेश जारी कर सीएम योगी से बसों को चलाने की अनुमति भी मांगी। उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हमें मजूदरों की मदद करने दीजिए।
बता दें कि मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर राजस्थान सरकार ने करीब 500 बसें उत्तर प्रदेश-राजस्थान सीमा पर मजदूरों की मदद के लिए भेज दिया, लेकिन मथुरा जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण बसों के साथ आए कांग्रेस नेता बहज राजस्थान बॉर्डर पर देर शाम तक खड़े रहे।