दुस्‍साहस: चेकिंग के दौरान मनबढ़ युवक ने मार दी सिपाही को गोली, घायल सिपाही ने दौड़ाकर दबोचा

सिपाही को गोली
घायल सिपाही का हाल जानने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे एडीजी व एसएसपी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कृष्‍णानगर में तीन दिन पहले डबल मर्डर कर आभूषण व्‍यापारी के यहां पड़ी डकैती के बाद से राजधानी पुलिस के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। पिछली घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस हाथ-पैर ही मार रही थी कि बीती रात चारबाग रेलवे स्‍टेशन के बाहर चेकिंग कर रहे नाका कोतवाली के एक सिपाही को मनबढ़ युवक ने गोली मारकर सनसनी फैला दी। हालांकि गोली लगने के बाद भी घायल सिपाही ने दिलेरी दिखाते हुए गोली मारने वाले युवक व उसके साथी को अन्‍य पुलिसकर्मियों की सहायता से दौड़ाकर धर दबोचा। पुलिस घायल सिपाही को अस्‍पताल में भर्ती कराने के साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें- गहनों के शोरूम में डकैतों का धावा, फिल्‍मी अंदाज में गोली बरसाकर दो की हत्‍या व दो अन्‍य को घायल कर ले गए लाखों के आभूषण
सिपाही को गोली
सिपाही को गोली मारने के मामले में पकड़े गए नवयुवक।

बताया जा रहा है कि नाका कोतवाली की जीप से बीती रात एसआइ उमेश चंद्र, कांस्‍टेबल अजीत यादव, वैभव मिश्रा व सरजू तिवारी के साथ गश्‍त और संदिग्‍धों की चेकिंग करने के लिए निकले थे। चारबाग मेट्रो स्‍टेशन के पास पहुंचकर उमेश चंद्र चेकिंग ही कर रहे थे कि वहां से चंद कदमों की दूरी पर आकर अपाचे बाइक से रूके दो नवयुवक की हरकत संदिग्ध लगने पर कांस्‍टेबल अजीत यादव ने उनसे पूछताछ करनी चाही, तभी एक युवक ने कमर से असलहा निकालकर उसके ऊपर फॉयर कर दिया। पेट में गोली लगने के बाद भी भाग रहे दोनों मनबढ़ों को वहां मौजूद अपने साथी पुलिसकर्मियों की सहायता से अजीत ने दौड़ाकर पकड़ लिया। हालांकि उसके बाद ही अजीत जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही घायल अजीत को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी लगने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ ही एडीजी जोन राजीव कृष्‍ण ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना। साथ ही एडीजी ने कहा कि बहादुरी दिखाने वाले सिपाही को सम्‍मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कार नहीं रोकने पर गोमतीनगर में युवती के साथ जा रहे Apple के मैनेजर को पुलिस ने मार दी गोली, मौत, दो सिपाही बर्खास्‍त

दूसरी ओर पुलिस ने पकड़े गए युवकों की पहचान करते हुए बताया कि एक का नाम विशाल शर्मा है, जो पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर का निवासी है, जबकि दूसरे का नाम रानू पासी है। रानू काकोरी इलाके के मोहान रोड का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपितों के पास से .315 बोर का एक तमंचा, कारतूस व खोखे के अलावा, अपाचे बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस का मानना है कि दोनों युवक रेलवे स्‍टेशन के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।


एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घायल सिपाही की हालत खतरे से बाहर है। जबकि पकड़े गए युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस उनके अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है।