नवागत SSP को खुली चुनौती, ड्यूटी पर जा रहे HCP की राजधानी में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट ली पिस्‍टल

पुलिस से पिस्टल लूट
बदमाशों का शिकार बना पुलिसकर्मी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तीन दिन पहले सूबे की राजधानी लखनऊ की कमान संभालने वाले एसएसपी कलानिधि नैथानी को आज बदमाशों ने खुली चुनौती दी है। मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे एक हेड कांस्‍टेबल की बदमाशों ने मानकनगर इलाके में सर्विस पिस्‍टल लूट ली। पिस्‍टल में आठ कारतूस भी लोड थे।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसएसपी लखनऊ के अलावा पुलिस के अन्‍य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन और लोगों से पूछताछ की। पुलिस आसापास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों को जल्‍द ही गिरफ्तार करने की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के पॉश इलाके में दिनदहाड़े महिला की हत्‍या कर बदमाश घर से लूट ले गए गहने, नकदी

बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में तैनात एचसीपी प्रमोद कुमार शुक्‍ल की ड्यूटी वृंदावन सेक्टर पांच निवासी अधिवक्ता स्व. निखिल के घर और उनके पिता आरके गुप्ता की सुरक्षा में तैनात हैं। निखिल गुप्ता की विगत वर्ष हत्या कर दी गई थी।

पुलिस से पिस्टल लूट
मौके पर पहुंचे एसएसपी मातहतों से जानकारी लेते हुए।

प्रमोद कुमार ने बताया कि आज वह एक बाइकसवार से लिफ्ट लेकर ड्यूटी पर जा रहा था। तभी अवध नहर चौराहे के पास ट्रैफिक के चलते बाइक धीरी होने पर पीछे से आए बदमाश ने उनकी कमर में लगी पिस्‍टल कवर से निकाल ली। जिसके बाद उन्‍होंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़ना चाहा, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाश ने असलहा तान दिया, जिस पर लोगों ने पीछे हटने में ही भलाई समझी।

यह भी पढ़ें- घर में अकेली रह रही महिला की सिर कूंचकर निर्मम हत्‍या, चाकू से भी किए वार, लूटपाट की आशंका

सीओ आलमबाग ने बताया कि घटना के बाद बदमाश पास में ही खड़ी अपाचे बाइक से अपने साथी के साथ भाग निकला। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आसपास के लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही उनका पता लगा रही।

 सामने आयी एचसीपी की लापरवाही 

वहीं इस सनसनीखेज घटना में एचसीपी की लापरवाही सामने आयी है। एचसीपी प्रमोद कुमार शुक्‍ल ने पिस्‍टल को बिना रस्‍सी से बंधे ही कमर में लगाया था। जिसके चलते बदमाश लोडेड पिस्‍टल को आसानी से लूटकर कर भाग निकले। इसके अलावा नियमों को दरकिनार कर उसने एसआइ की तरह कंधे पर दो स्‍टार भी लगाए थे, जिसकी वजह से लोग काफी देर तक उसे दरोगा ही समझते रहे। जबकि एचसीपी को एक स्‍टार लगाने का नियम है।

लुटेरे की गलती पहुंचाएगी जेल!

बेहद दुस्‍साहसिक घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे से भी आज एक बड़ी गलती हो गयी। भागने की हड़बड़ी में उसका मोबाइल घटनास्‍थल के पास ही गिर गया। लोगों ने मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मोबाइल के आधार पर भी बदमाश तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। समझा जा रहा है कि जल्‍द ही पुलिस उस तक पहुंच भी जाएगी।

यह भी पढ़ें- करन ने ही 22 लाख की लालच में रची थी खुद पर हमले की साजिश, नौसिखिया शूटर ने ऐसे कर दी हत्‍या