लखनऊ पहुंची स्‍मृति ईरानी ने गिनाएं नोटबंदी के फायदे, साधा कांग्रेस पर निशाना

नोटबंदी के फायदे
प्रेसवार्ता में स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पाण्डेय व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर जहां विरोधी दल भाजपा पर हमला करने के साथ ही मोदी सरकार की नीतियों पर ऊंगली उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आज लखनऊ पहुंची केंद्रीय कपड़ा एवं सूचना प्रसारण मंत्री स्‍मृति ईरानी ने न सिर्फ नोटबंदी के फायदे गिनाए बल्कि कांग्रेस समेत दूसरे विरोधी दलों पर भी हमला बोला।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी और जीएसटी से भारत बनेगा महाशक्ति: महेंद्र पाण्‍डेय

भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर एक प्रेसवार्ता कर स्‍मृति ईरानी ने कहा कि नोटबंदी कांग्रेस के लिए एक ट्रेजडी है, क्‍योंकि इनके कार्यकाल में सिर्फ 2जी कोयला घोटाले समेत अन्‍य बड़ें-बड़ें घोटालों की चर्चा होती थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी पूर्व की कांग्रेस सरकार को कालेधन के खिलाफ एसआईटी गठन का आदेश दिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने गठन नहीं किया। जबकि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने पहला निर्णय कालेधन के खिलाफ एसआईटी गठन का लिया।

वहीं नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए स्‍मृति ईरानी ने कहा कि इससे देश में पारदर्शिता, व्यवस्था का सुदृढीकरण, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नव निर्माण के पथ पर बढ़ रहा है। साथ ही नोटबंदी से पहले हाई वैल्यू करेंसी सर्कुलेशन 17 लाख 77 हजार करोड़ था। नोटबंदी के बाद तीन लाख 89 हजार करोड़ की हाई वैल्यू करेंसी प्रचलन में कम हुई है।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे मोदी, मनमोहन सिंह व राहुल गांधी पर बोला हमला

इसके अलावा नोटबंदी से पहले एक साल में 61361 संदिग्ध लेनदेन हुए थे, जबकि नोटबंदी के बाद 361214 संदिग्ध लेनदेन की सूची प्राप्त हुई है। अब इन सब पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं टैक्स भरने वालों की संख्या में 34.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश महेंद्र नाथ पाण्‍डेय समेत भाजपा के अन्‍य दिग्‍गज मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा ‘एंटी ब्‍लैक मनी डे’ नहीं ‘नोटबंदी माफी दिवस’ मनाएं BJP