U19 WORLD CUP: पाक को रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत, अब इनसे होगा मुकाबला

फाइनल में पहुंचा भारत
जीत का जश्नल मनाते प्लेयरस।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

क्राइस्‍टचर्च में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत की टीम ने पाकिस्‍तान को बुरी तरह से हरा दिया है। पाक को 203 रनों के विशाल स्‍कोर से धूल चटाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच गयी है। अब फाइनल में अब टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन फरवरी को खेला जाएगा।

बड़ें मुकाबले के हीरो रहे शुभम गिल ने नॉटआउट 102 रन बनाए, जिसकी बदौलत उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। भारतीय बल्‍लेबाजों की बदौलत क्राइस्टचर्च में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाक को 273 रनों का लक्ष्य दिया था।

यह भी पढ़ें- T-20 में इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर नेहरा को दिया विदाई का तोहफा

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और जिसके चलते पूरी टीम मात्र 69 रनों पर ही पवेलियन लौट गयी। 203 रनों से हारने के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार है।

गेंदबाजों ने भी दिखाया कमाल

भारतीय बल्‍लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इशान पोरेल ने चार विकेट चटकाए तो शिवा सिंह और रियान पराग ने दो-दो विकेट। वहीं अनुकूल रॉय व अभिषेक शर्मा ने भी एक-एक विकेट हासिल किए। पाक की बैटिंग की हालत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसके केवल तीन खिलाड़ी ही दहाई का आकड़े में पहुंचे। वहीं बाकि के खिलाडि़यों को दोहरे अंक में रन बनाना नसीब नहीं हुआ।

ऑस्‍ट्रेलिया को हरा चुका है भारत

उल्‍लेखनीय है कि भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच खेलकर की थी। अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने 100 रन से जीता था। ऐसे में फाइनल मुकाबले के लिए अब भारतीय टीम का मनोबल और ज्‍यादा बढ़ गया है। इसको फायदा भारत को फाइनल में मिलेगा। हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया भी अपना माइंडसेट बदलने में माहिर टीम मानी जाती है।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका को 34 रनों से हरा भारत ने अपने नाम किया अंडर 19 एशिया कप