निराधार है खबरें, राजबब्‍बर ने नहीं दिया है इस्‍तीफा: प्रमोद तिवारी

राजबब्बर का इस्तीफा
प्रमोद तिवारी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कुछ मीडिया संस्‍थानों के द्वारा राजबब्‍बर के इस्‍तीफे की लगातार खबरें चलाए जाने पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आज लखनऊ में एक बयान जारी कर राजबब्बर के इस्‍तीफे की खबर का खंडन किया है।

यह भी पढ़ें- फूलपुर में बोले राजबब्‍बर, बीजेपी करती है समाज को बांटने का काम

उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा कि मैं इस खबर का खंडन करता हूं कि कांग्रेस के प्रदेश कमेटी अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने अपने पद से त्‍याग पत्र दे दिया है। उन्‍होंने आगे कहा कि राजबब्‍बर प्रदेश अध्‍यक्ष के पद पर पहले की ही तरह बरकरार हैं। उनके इस्‍तीफे की खबर पूरी तरह से निराधार है। राज्‍यसभा सांसद ने कहा कि भ्रम और न फैले इसके लिए वह खुद इस बात को स्‍पष्‍ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: योगी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, राजबब्‍बर को बस में ठूंसकर ले गई पुलिस

वहीं दूसरी ओर इराक में आतंकी संगठन आइएसआइएस के हाथों मारे गए 39 भारतीयों के मसले पर प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्‍होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्‍वाराज ने इस मसले पर सीधे तौर पर देश को गुमराह किया। राज्‍यसभा सांसद ने कहा कि हम लोगों ने स्‍पष्‍ट सूत्रों के हवाले से बताया था कि भारतीयों की सामूहिक हत्‍या हो चुकी है, लेकिन विदेश मंत्री यही कहती रही कि उनके पास भी भारतीयों के जिंदा होने के तीन से अधिक पुख्‍ता सबूत हैं।

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद पहुंचे राजबब्‍बर ने कहा कि बच्‍चों की मौत हो रही मुख्‍यमंत्री को RSS के कार्यक्रमों से फुर्सत नहीं

बताते चलें कि कल सोशल मीडिया पर राजबब्‍बर के इस्‍तीफे की झूठी खबर फैलते ही कुछ प्रिंट और इलेक्‍ट्रानिक मीडिया संस्‍थानों ने उनके इस्‍तीफे की खबर को चलाना शुरू कर दिया। जिसका क्रम आज भी जारी रहा। वहीं कुछ संस्‍थानों ने तो कांग्रेस के नए प्रदेश अध्‍यक्ष के नामों की संभावित जानकारियां प्रसारित करनी शुरू कर दी। जिसके बाद आज शाम को कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद ने एक बयान जारी कर सभी खबरों को गलत बताया।

यह भी पढ़ें- लापता 39 भारतीयों को ISIS ने मार डाला, शव लेने इराक जाएंगे वीके सिंह, सुषमा स्‍वराज ने दी जानकारी