सपा ने जीता गोरखपुर व फूलपुर, योगी-केशव के किले पर अखिलेश-मायावती का लहराया परचम

…लड़ाई में काफी दूर दिखाई दी उन्‍हें सिर्फ 18,844 मतों से संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- योगी ने अति आत्‍मविश्‍वास को बताया उपचुनाव में हार की वजह, जानें प्रदेश अध्‍यक्ष क्‍या बोलें

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फूलपुर में सपा उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप को जहां 3,42,922 मत मिले है, वहीं  भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2,83,462 वोटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष मिश्र को मात्र 19,353 मत मिले और वह चौथे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें- 11 मार्च को होगी मुख्‍यमंत्री और केशव मौर्या की अग्निपरीक्षा, आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान

जबकि बाहुबली अतीक अहमद की स्थिति कांग्रेस उम्‍मीदवार से कही बेहतर रही और वहां के करीब 48 हजार मतदाताओं ने उनपर भरोसा जताते हुए वोट किया। देवरिया जेल में बंद अतीक ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर यह चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहें।

अखिलेश ने मायावती को किया धन्‍यवाद

बेहद अहम दो सीटें जीतने के बाद आज सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सपा मुख्‍यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि मैं मायावती जी को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के…