जल्‍द मिलेगी बीटीसी अभ्यर्थियों को नियुक्ति, योगी ने कहा स्‍कूलों में हैं शिक्षकों की जगह

बीटीसी 12460
मुख्यमंत्री से मुलाकात के पहले प्रदर्शन करते बीटीसी अभ्यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी में प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों का धरना आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात के बाद समाप्‍त हो गया। लोकसभा उपचुनाव के बाद कल से राजधानी में शुरू हुए बीटीसी अभ्‍यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर सीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी है।

आज बीटीसी अभ्‍यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल, अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह समेत अन्‍य अधिकारियों के साथ सीएम ने बैठक कर प्रदर्शनकारियों का पूरा मामला जाना।

बीटीसी 12460
प्रतिनिधिमंडल व अधिकारियों से बातचीत करते योगी।

इस दौरान अधिकारियों पर नाराज हुए मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें जमकर फटकार लगायी। सीएम ने दो टुक कहा कि शिक्षकों की जगह स्कूलों में हैं, इनकी समस्या का जल्द समाधान करें। ये सड़क पर प्रदर्शन करते दिखाई नहीं देने चाहिए। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने बीटीसी अभ्‍यर्थियों को भी आश्‍वासन दिया कि उनके साथ कोई अनन्‍याय नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार को वादा याद दिलाने के लिए राजधानी में जुटे B.ed TET के अभ्‍यर्थियों ने किया प्रदर्शन, देखें तस्‍वीरें

इसके अलावा प्रतिनिधि मंडल के सदस्‍यों ने सीएम को अपनी समस्‍या बताते हुए कहा बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 दिसंबर 2016 को 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी किया था। अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 18 से 20 मार्च 2017 के बीच की गई है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा घेरने जा रहे BTC अभ्‍यर्थियों को पीटने के बाद घसीटकर ले गयी पुलिस, देखें तस्‍वीरें

इस बीच उच्च न्यायालय इलाहाबाद में चयन प्रक्रिया को लेकर दाखिल याचिका पर गत एक वर्ष से भर्ती लंबित रही, लेकिन छह फरवरी 2018 को उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने विस्तृत सुनवाई के बाद आदेश दिया है कि राज्य सरकार भर्ती की चयन प्रक्रिया में बीटीसी 2013 बैच के क्वालिटी पाइंट्स निर्धारित करते हुए आगामी चार सप्ताह में चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाए, लेकिन समय सीमा समाप्‍त होने के बाद भी शिक्षा विभाग कुछ नहीं कर रहा है।

राज्‍य मंत्री के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

वहीं इससे पहले आज बीटीसी अभ्यर्थियों ने राज्‍य मंत्री अनुपमा जायसवाल के निवास का घेराव कर प्रदर्शन और नारेबाजी की। हाथों में योगी सरकार और भाजपा विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए अभ्‍यर्थियों के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस भी वहां पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री

हालांकि मामले की नजाकत को समझते हुए अनुपमा जायसवाल ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने के साथ ही बातचीत की। जिसके बाद सीएम से समय मिलने पर राज्‍य मंत्री प्रदर्शनकारियों के पांच सदस्‍यी प्रतिनिधिमंडल को लेकर उन्‍हें मिलाने एनेक्‍सी पहुंची थी।

यह भी पढ़ें- आखिर कब जागेंगे जिम्‍मेदार! भिक्षा मांगने व सिर मुंडवाने के बाद अब आमरण अनशन पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षक

गुरुवार को भी किया था प्रदर्शन

बताते चलें कि कल भी बीटीसी अभ्‍यर्थियों ने भाजपा मुख्‍यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस को उन्‍हें हटाने के लिए लाठी भांजने के अलावा गिरफ्तारी भी करनी पड़ी थी। हालांकि कल पुलिस की लाठी और गिरफ्तारी झेलने के बाद आज भी बीटीसी अभ्‍यर्थियों ने अपना प्रदर्शन राजधानी में जारी रखा।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति की मांग कर रहे BTC अभ्‍यर्थियों ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नारे पर उठाया ये सवाल, देखें वीडियो