आरयू ब्यूरो, आगरा। मतगणना की तैयारियों के बीच खूनी लुटेरों ने डबल मर्डर के बाद डकैती डालते हुए आगरा पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। आगरा के बाह थाना क्षेत्र के कल्याण सागर स्थित फटवियर व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने न सिर्फ मां व उसकी बेटी की हत्या कर दी, बल्कि घर से लाखों रुपये कैश, गहने व अन्य कीमती सामान लूट ले गए। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस के अलावा डीआइजी आगरा समेत पुलिस के अन्य अफसरों व स्पेशल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ हत्यारों की तलाश में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बाह सागर निवासी उमेश पैंगोरिया फुटवियर के व्यापारी हैं। बाह कस्बे में ही उनका दो मंजिला मकान है। बुधवार रात उमेश पैंगोरिया नीचे वाले कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी कुसमा देवी (58), तलाकशुदा बेटी सविता गुप्ता (38), सविता का बेटा अनुज (11) पहली मंजिल पर बने कमरे में सोए थे। बीती रात छत के रास्ते बदमाश उनके घर में घुस गए। बदमाशों ने कुसमा देवी और सविता की हत्या कर दी, जबकि मासूम अनुज ने छिपकर अपनी जान बचाई। जाते समय बदमाश कमरे में रखा कैश, गहना व अन्य कीमती सामान लूट ले गए।
खूनी लुटेरों के जाने के बाद खुद को संभालते हुए अनुज रोते हुए नीचे पहुंचा और नाना उमेश को घटना की जानकारी दी तो घर में रोना-पीटना मच गया। ऊपर पहुंचे लोगों ने देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था, जबकि मां-बेटी की लाश भी वहीं पड़ी थी। शव की स्थित देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि मां-बेटी की गला या मुंह दबाकर हत्या की होगी। वहीं हत्यारों की संख्या भी आधा दर्जन के आसपास होने की संभावना है। अनुज ने भी पांच बदमाशों को देखे जाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के घर दिनदहाड़े डकैती, असलहे के दम पर नकदी व लाखों के गहने ले गए बदमाश
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच व्यापारी के घर डबल मर्डर और लाखों की लूट का पता चलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। कुछ ही दूर पुलिस के तमाम अधिकारियों के अलावा, फॉरेंसिक व डॉग स्वाक्वॉएड की टीमें भी वहां छानबीन के लिए पहुंच गयी।
घर के दो सदस्यों की हत्या से जहां परिजनों में कोहराम मचा था। वहीं पुलिस की मुस्तैदी को लेकर लोगों में रोष था। वहीं परिजनों की स्थिति ठीक नहीं होने के चलतेे इस बात का पता नहीं चल सका था कि हत्यारों ने कुल कितने की डकैती डाली है, लेकिन मौके पर जुटे लोगों का कहना था कि कुछ महीना पहले व्यापारी ने जरार स्थित एक प्लॉट बेचा था, जिसकी रकम भी घर में ही थी, जिसे भी खूनी-लुटेरे ले गए हैं।
घटना के संबंध में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मां-बेटी की हत्या मुंह दबाकर की गई है, हालांकि स्थिति पूरी तरह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही साफ हो सकेगी। फिलहाल चार टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गयी है। इसके अलावा घटनास्थल से डॉग स्क्वाएड और फॉरेसिंक की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।