लखनऊ में मिलें कोरोना के 33 संक्रमित, तीन स्‍कूलों के बच्‍चे भी चपेट में आए

लखनऊ
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। स्‍कूली बच्‍चों के लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अभिभावकों के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता भी बढ़ गयी है। बीते दो दिनों में लखनऊ के तीन स्कूलों के बच्चे कोरोना से संक्रमित मिलें हैं। इसमें जीडी गोयनका, कैथेड्रल और द मिलेनियम स्कूल के बच्चे शामिल हैं।

मंगलवार को जहां लखनऊ में कोरोना के 13 संक्रमित मिले थे वहीं आज 20 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। इस तरह मात्र दो दिन में 33 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की बात साफ हुई है, जो चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं कर सकते किसी को मजबूर, दुष्प्रभाव का ब्योरा भी करें सार्वजनिक

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कैथेड्रल स्कूल में एक बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि जीडी गोयना और द मिलेनियम स्कूल में भी एक-एक बच्चा संक्रमण की चपेट में आ गया है।

इन बच्चों के संपर्क में आने वालों शिक्षक, छात्र व अन्य कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है। वहीं इससे पहले सोमवार को भी लखनऊ में कोरोना के 21 संक्रमित मिले थे। जिनमें 11 परुष व दस महिलाएं शामिल थीं।

यह भी पढ़ें- देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए करीब 37 सौ संक्रमित, 50 की मौत