आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आज समाजवादी पार्टी के दो और बसपा के एक एमएलसी के पार्टी और विधान परिषद की सदस्यता छोड़ने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि बीजेपी की सत्ता की भूख अब सत्ता की हवस में बदल गई है। जिसको पूरा करने के लिए वह सरकारी मशीनरी का जमकर गलत इस्तेमाल कर रही है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
यह भी पढ़ें- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों एमएलसी को बीजेपी सरकार के आगे घुटने टेकने की जगह इनके शोषण व आतंक से मुकाबला करना चाहिए था। विरोध से ही बीजेपी सरकार की विद्वेषपूर्ण, अहंकारी व तानाशाही रवैये वाली कार्रवाईयों को रोका जा सकता है। उनके आगे घुटने टेकने से अब उनकी हिम्मत और भी ज्यादा बढ़ती चली जाएगा, यह बात जग जाहिर है, क्योंकि उनके मुँह अब खून लग चुका है।
खतरे में है लोकतंत्र
मायावती ने बीजेपी सरकार को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि सत्ता व सरकारी मशीनरी का हर प्रकार से दुरूपयोग कर माणिपुर, गोवा, बिहार, गुजरात में सत्ता हासिल की गई और अब उत्तर प्रदेश का ताजा राजनीतिक घटनाक्रम इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र का भविष्य खतरे में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें- शासन-प्रशासन की लापरवाही से लगी इको गार्डेन में भीषण आग: मायावती
अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए चलाया जा रहा अभियान
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लगातार विरोधी दलों पर तरह-तरह के हमले करा रही है। इसके लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स और पुलिस का सहार लिया जा रहा है। इनका गलत इस्तेमाल कर बीजेपी सरकार सभी नेताओं को फंसाकर भ्रष्ट साबित करना चाहती है। गुजरात में तो सरकार अपनी ताकत का ऐसा गलत इस्तेमाल कर रही है कि विधायकों को अपना राज्य छोड़कर सुरक्षित जगह जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। साथ ही संवैधानिक संस्था अपनी भूमिका निभाने में असमर्थ सी नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- मायावती का कोविंद पर तंज, गांधी जी के साथ बाबा साहब को भी अर्पित करने चाहिए थे पुष्प