आरयू वेब टीम। उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू को लेकर मौसम विभाग ने रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के विदर्भ में हीट वेव चल रही है। इन राज्यों में तापमान 40 से 46 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच है। यह सामान्य से अधिक है।
आइएमडी के डायरेक्टर जेनरल मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और हरियाणा के लिए हीट वेव का रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कहा कि 15 मई तक हीटवेव चलेगी। इसके बाद 16 मई से प्रचंड गर्मी की तपिश में कमी आनी शुरू होगी।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 मई की रात को पश्चिमोत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 16 मई के बाद से लोगों को भीषण गर्मी या कहें कि हीट वेव से राहत मिलनी शुरू हो जायेगी। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश एवं बादल गर्जन की बात भी कही है। इसमें कहा गया है कि जम्मू एवं कश्मीर , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और इससे जुड़े उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- देश के कई हिस्सों में चलेगी भीषण लू, IMD ने जारी की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल समेत कई राज्यों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। इस बारिश की वजह से लोगों को हीट वेव से राहत मिलेगी। मोहापात्रा ने कहा है कि इसके साथ ही हीट वेव की वापसी भी हो जायेगी। यानी लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल जायेगी।