लखीमपुर पुलिस का खुलासा, जुनैद-सुहैल ने बाइक से खेत में लेजा किया था बहनों का रेप, शादी की जिद पर मार डाला, किशोरियों के पड़ोसी छोटू गौतम ने कराई थी दोस्‍ती, एनकाउंटर में छठा आरोपित भी गिरफ्तार

लखीमपुर पुलिस का खुलासा
आज एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया आरोपित जुनैद।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र में 15 व 17 साल की  दलित बहनों से रेप के बाद हुई हत्‍या की सनसीखेज घटना का एक दिन के अंदर ही खुलासा हो गया है। लखीमपुर पुलिस के अनुसार जुनैद और सुहैल ने खेत में ले जाकर दोनों बहनों का रेप किया था। इसके बाद शादी की जिद करने पर किशोरियों की उन्‍हीं के दुपट्टे से गला कसकर हत्‍या कर दी थी।

किशोरियों के पड़ोसी छोटू गौतम ने गांव से कुछ दूरी पर रहने वाले सुहैल और जुनैद की दोनों बहनों से दोस्‍ती कराई थी। वही इस मामले में फरार चल रहे जुनैद को भी आज एक एनकाउंटर के दौरान निघासन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जुनैद को पैर में पुलिस की गोली लगी है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि किशोरियों का शव एक पेड़ से दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकता मिलने पर। मां ने पड़ोसी छोटू गौतम समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पॉक्‍सो एक्‍ट के अलावा रेप व हत्‍या समेत अन्‍य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। छोटू ने ही दोनों बहनों की कुछ दिनों पहले लालपुर गांव निवासी जुनैद, सुहैल व हफीर्जुरहमान से दोस्‍ती कराई।

यह भी पढ़ें- UP: OYO होटल में जान गंवाने वाली युवती का सामने आया Video, मौत से पहले रोत हुए दोस्‍त से कह रही थी “अर्जुन मुझे बचा लो प्‍लीज” पिता ने रेप के बाद हत्‍या का लगाया आरोप

बुधवार दोपहर यही तीनों लड़के मोटरसाइकिल से गांव में आए थे और लड़कियों को बहला-फुसलाकर पहले खेत में ले गए। जहां उनसे उनकी इच्‍छा के विरूद्ध शारीरिक संबंध बनाएं। रेप के बाद दोनों बहने उनसे शादी करने की जिद करने लगी। एसपी ने बताया कि आरोपितों का कहना है कि इसी बात से गुस्‍साकर दुपट्टे से गला कस दोनों बहनों की हत्‍या कर दी।

हत्‍या के बाद घटना को आत्‍महत्‍या का रूप देने के लिए तीनों फोन कर अपने गांव के ही दोस्‍त करीमुद्दीन व आरिफ को भी फोन कर वहां बुलाया और दुपट्टे का फंदा बना लाशों को पेड़ से लटकाने के बाद भाग गए।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध संबंध बनाने से रोकने पर पत्‍नी ने पति के दोस्‍त के साथ मिलकर की थी बेरहमी से SGPGI कर्मी की हत्‍या

एसपी ने जबरदस्‍ती किशोरियों के शव का पोस्‍टमॉर्टम कराने की बात का भी खंडन करते हुए प्रेसवार्ता में कहा कि कल अफवाह उड़ी जबरदस्‍ती पीएम करवा दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है पुलिस परिवार की मर्जी के खिलाफ एक कदम नहीं चली है। आज पीएम कराया जा रहा, जो भी रिपोर्ट आएगी उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी आरोपितों के सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

बताते चलें कि बुधवार शाम निघासन क्षेत्र के एक खेत में दोनों बहनों का शव पेड़ से लटकने की बात सामने आने पर लखीमपुर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। मां ने बेटियों का अपहरण के रेप व हत्‍या का आरोप लगाते हुए पड़ोसी छोटू गौतम समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी किशोरियों से रेप-मर्डर कांड पर बोले ब्रजेश पाठक, आरोपितों को मिलेगी ऐसी सजा कि कांप उठेगी रूह

रेप व डबल हत्‍याकांड  को लेकर जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा था। वहीं रात में पोस्‍टमॉर्टम की कार्रवाई में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आइजी रेंज लखनऊ लक्ष्‍मी सिंह ने भी मौके पर पहुंच जांच करने के साथ ही पुलिस को निर्देश देने के साथ ही परिजनों को भरोसा दिलाया था कि कार्रवाई में गड़बड़ी नहीं की जाएगी और न ही किसी भी दोषी को बख्‍शा जाएगा।