आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा। जिसके लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा। समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के वोटरों पर सभी निगाहें टिकी हैं। इसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर डाली। इसे लेकर पार्टी हाईकमान ने सख्त कार्रवाई करते हुए काजिम अली खां को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
कांग्रेस की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी के संज्ञान में ये आया है कि आपने रामपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी का समर्थन किया है, आपका ये कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। आपको तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
दरअसल नवाब काजिम खां ने एक दिन पहले ही भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद काजिम अली ने आकाश सक्सेना के समर्थन का ऐलान किया था। साथ ही पूर्व मंत्री ने आजम को निशाने पर लेते हुए रामपुर की जनता से कहा कि सजायाफ्ता व्यक्ति द्वारा जलसों में बहाए जा रहे घड़ियाली आंसुओं के बहकावे में आ गए तो रामपुर के हर शख्स को सालों रोना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने नामांकन दाखिल कर कहा, सिर्फ आजम खान की देन है रामपुर का विकास
उन्होंने कहा कि अगले साढ़े चार सालों में रामपुर की खुशहाली, विकास और भाईचारे के लिए वो सब कुछ होगा जो आजम ने 45 सालों में नहीं किया। आगे कहा कि आजम अपनी आंखों से काला चश्मा हटाकर पड़ोसी जिलों मुरादाबाद और बरेली का विकास देखे। तब पता चलेगा कि उन्होंने रामपुर का विनाश किया है।
काजिम खां ने कहा कि आजम अपनी तकदीरों में अवाम पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, जबकि हकीकत है कि वो अपने प्रत्याशी की हार देखकर बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि आजम ने रामपुर की जनता के लिए कोई कुर्बानी नहीं दी है। इस बार जनता भाजपा को वोट देकर रामपुर का विकास कराएगी।