आरयू वेब टीम। पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए। तीन राज्यों में से दो में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। त्रिपुरा में बीजेपी को 32 सीटें मिली हैं। वहीं, नगालैंड में भाजपा अपने सहयोगी एनडीपीपी के साथ 37 सीट जीतने में कामयाब रही, हालांकि मेघालय में भाजपा को कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पाई।
वहीं नतीजों की बात करें तो, त्रिपुरा में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीट जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। प्रद्योत किशोर देबबर्मा की टिपरा मोथा पार्टी को 13 सीट मिलीं, जबकि लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने 14 सीट हासिल कीं। तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे कहीं भी सफलता नहीं मिली। माणिक साहा एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।
2. नगालैंड में सत्तारूढ़ एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने 37 सीट जीतकर 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल किया। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने 25 सीट जीती हैं जबकि बीजेपी ने 12 सीटें जीती हैं। एनसीपी ने सात सीटें, एनपीपी ने पांच सीटें, चिराग पासवान की एलजेपी (राम विलास) को दो सीटें, नीतीश कुमार की जेडीयू को एक सीट मिली है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली। नेफ्यू रियो का पांचवीं बार नगालैंड का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है।
यह भी पढ़ें- मेघालय व नगालैंड में वोटिंग खत्म, जमकर हुआ मतदान
3. मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 26 सीटों पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, हालांकि एनपीपी 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े को नहीं छू सकी है।