आरयू वेब टीम। आजकल कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ असम की जनता के बीच है। ऐसे में राहुल गांधी बोर्दोवा थान मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे उन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर रोक गया, इस मनमानी से नाराज राहुल गांधी व उनके समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए। पुलिस-प्रशासन की हरकत से नाराज राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मोदी जी यह भी तय करेंगे कि कौन कब जाएगा मंदिर। साथ ही राहुल ने कहा कि शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है।
दूसरी पुलिस प्रशासन की इस हरकत से देशभर में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं में भाजपा सरकार के प्रति रोष है। कांग्रेस कार्यकर्ता इसे भाजपा सरकार की तानाशाही बता रहें हैं। वहीं प्रबंधन समिति ने अपना तर्क देते हुए कहा कि राहुल गांधी अपराह्न तीन बजे के बाद ही वहां जाए न कि अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जाए।
राहुल गांधी ने बताया कि पहले प्रशासन ने उनको मंदिर जाने की इजाजत दी थी, लेकिन आज ये मना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि मैं यहां हूं और सिर्फ हाथ जोड़ने के लिए जाना चाहता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते कहा कि लगता है आज सिर्फ एक आदमी को मंदिर जाने की इजाजत है। इससे पहले मंदिर जाने के लिए निकले राहुल गांधी की पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से बहस भी हुई। आधिकारियों ने राहुल गांधी से कहा कि हम आपको शाम तीन बजे के बाद जाने दे सकते हैं।
इस पर राहुल ने प्रतिक्रिया देते एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता को शंकर देव जी ने भक्ति के माध्यम से एकता के सूत्र में पिरोया, लेकिन आज मुझे उन्हीं के स्थान पर माथा टेकने से रोका गया। मैंने मंदिर के बाहर से ही भगवान को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया।अमर्यादित सत्ता के विरुद्ध मर्यादा का यह संघर्ष हम आगे बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें- असम पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल ने कहा, BJP-RSS कर रही देश में आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक अन्याय
इससे पहले राहुल गांधी ने अधिकारियों से सवाल किया कि उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोका जा रहा। पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा, ‘क्या पीएम मोदी अब तय करेंगे कि कौन और कब मंदिर जा सकता है? हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, बस मंदिर में प्रार्थना करना चाहता हूं।’ इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राम धुन गाया।
इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के नौवें दिन की क्रोनोलॉजी समझने की जरूरत है। 11 जनवरी को हमारे दो विधायक बोरदोवा थान के सत्राधिकार से मिले। दोनों ने कहा कि 22 जनवरी को राहुल जी और यात्रा नौगांव से गुजर रही है। ऐसे में राहुल जी चाहते हैं कि वे बोरदोवा थान में कुछ समय बिताएं। तब हमें कहा गया कि आपका स्वागत है, लेकिन 20 जनवरी को असम के सीएम ने कहा कि राहुल गांधी जी तीन बजे के बाद आ सकते हैं। सीएम की यही बात सत्राधिकार ने दोहराई। आज सुबह जब राहुल जी वहां पहुंचे तो 17 किमी पहले ही बैरिकेड लगे थे। आखिर जब दिल्ली से आदेश आया तो केवल स्थानीय सांसद और विधायक को जाने दिया गया।