आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में योगी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हुआ। इस दौरान चार विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में लंबे समय से इस घड़ी का इंतजार कर रहें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर के अलावा राष्ट्रीय लोकदल दल के विधायक अनिल कुमार, बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा शामिल हैं।
इस दौरान योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ये बड़ी जिम्मेदारी है। प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।”
राजभर ने आगे कहा कि गरीबों की सेवा का जो लक्ष्य है उसमें हम अनवरत काम करते रहते हैं… सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे हम गरीब और कमजोर लोगों तक पहुंचाने का हम काम करेंगे, उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे।
वहीं कैबिनेट विस्तार पर आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे निभाऊंगा।
यह भी पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज ओपी राजभर, कहा राजपाठ नहीं मिला तो नहीं मनाऊंगा होली
अनिल ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत खुशी का पल है। मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं… लोकसभा चुनाव में सब मजबूती से लड़ेंगे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश कैबिनेट विस्तार पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज चार कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है मैं उन्हें बधाई देता हूं… उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आरएलडी विधायक