आरयू ब्यूरो,
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव में हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती अब पूरे जोश में दिख रहीं हैं। उन्होंने आने वाले चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। पार्टी को फिर से पुराने मुकाम पर पहुंचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रैलियों का सहारा ले रहीं हैं। बसपा आज रानी की सराय स्थित चेकपोस्ट पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंची, जहां उन्होंने बीजेपी पर हमकर निशाना साधा।
मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग हिंदुत्ववादी मुद्दे पर अगला चुनाव लड़ने वाले हैं। इनको हर हाल में रोकने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार जातिवादी व पूंजीवादी सरकार है। जो पिछड़ों और दलितों पर जुल्म ढा रही है।
वह इतने पर ही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जातिय संघर्ष करवा कर वोटबैंक की राजनीतिक चाल चलने वाली है। अयोध्या में मंदिर बनने के बाद भी गरीबों व आम जनता को इससे लाभ नहीं होने वाला है।
नहीं सुधरी व्यवस्था तो लाखों समर्थकों के साथ अपना लूंगी बौद्ध धर्म
बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत ही सहारनपुर के शब्बीरपुर में संघर्ष कराया और मेरी हत्या की साजिश की, जिससे मेरी हत्या के साथ बसपा का नाम मिट जाए। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि राज्य सभा में जब वह बात उठा रही थी तो उन्हें रोक दिया गया।
मायावाती ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोलने के साथ ही एक बड़ा एलान करते हुए आज कहा कि हिंदू समाज की जातिवादी व्यवस्था नहीं सुधरी तो लाखों अनुयायियों के साथ वह बौद्ध धर्म अपना लेंगी। मायावती के इस बयान के बाद राजनीतिक के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में हलचल मचना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- एक्शन में आई बसपा सुप्रीमो, सपा भाजपा पर बोला तगड़ा हमला
यूपी में कब और कहां होगी मायावती की रैली
मायावती की अगली रैली 18 दिसम्बर को कानपुर देहात में होगी। फिर 18 फरवरी 2018 को अलीगढ़, 18 मार्च को अयोध्या, फैजाबाद और 18 मई को लखनऊ में रैलियों को संबोधित करेंगी।
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्मीदवार बसपा से निष्कासित
उत्तर प्रदेश से बाहर भी आयोजित होंगी रैलियां
24 नवंबर- भोपाल जोन
26 नवंबर- बंगलुरु जोन
1 दिसम्बर- जयपुर जोन
28 जनवरी- पटना जोन
4 फरवरी- दिल्ली जोन
25 फरवरी- चंडीगढ़ जोन
27 फरवरी- कांगड़ा जोन
4 मार्च -उत्तराखंड जोन।
यह भी पढ़ें- मायावती ने बैठक कर साधा BJP सरकार पर निशाना, बसपाईयों को दिए राजनीतिक मंत्र