आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। चिनहट और काकोरी में डाका डालने के बाद बीती रात बदमाशों ने राजधानी पुलिस के इकबाल को रौंदते हुए मलिहाबाद के दो गांवों में धावा बोल दिया। चार घरों को निशाना बनाते हुए जहां विरोध करने पर पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या कर दी।
वहीं बुजुर्ग को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके अलावा डकैतों के रास्तें में जो भी आया उसे रॉड, डंडे से पीटते हुए घायल कर नकदी समेत लाखों रुपए मूल्य के गहनें व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। गोली से घायल वृद्ध छत्रपाल का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। वहीं अन्य घायलों ने मलिहाबाद सीएचसी समेत अन्य जगहों पर अपना उपचार कराया।
दूसरी ओर राजधानीवासियों को दहला कर रख देने वाली घटना से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जबरदस्त रोष है। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना में जान गंवाने वाले किसान के शव को सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन भी किया। इसके साथ ही इस घटना से राजधानी में आज ही पदभार ग्रहण करने वाले नवागत डीजीपी को चार दिन में तीसरी डकैती डालकर बदमाशों ने सलामी भी दे दी।
बताया जा रहा है कि मलिहाबाद के सरावां गांव में बीती रात करीब ढाई बजे पूर्व प्रधान परमेश्वर रावत के मकान में दरवाजा तोड़कर घुसे करीब दर्जन भर डकैतों ने विरोध करने पर उनके बेटे श्यामू रावत (40) की पीटकर हत्या कर दी। बदमाशों ने परिवार के अन्य सदस्यों असलहे से आतंकित कर घर में रखे एक लाख के गहने व करीब पांच लाख नकद लूट लिया।
डकैती और हत्या के बाद बेखौफ बदमाशों ने गांव के ही छत्रपाल यादव (60) के मकान पर धावा बोल दिया। शोर शराबा सुन छत्रपाल का बेटा ऊपर से नीचे ऊतरा तो डकैत छत्रपाल के पैर में गोली मारने के साथ ही लूटपाट कर भाग निकले।
सरावां गांव के बाद डकैतों ने वहां से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित मुंशीगंज गांव में राजराम और कमला देवी के मकान पर धावा बोला। मुंशीगंज में डकैतों ने ग्रामीणों को आतंकित करने के साथ ही चार महिलाओं समेत पांच लोगों को रॉड व डंडे से पीटकर घायल कर दिया। यहां से भी बदमाश नकद व लाखों के गहने लेकर भाग निकले।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही डकैतों के सामने बुरी तरह से फेल हो चुके राजधानी पुलिस के अफसर रात में ही भागते हुए मौके पर पहुंचें। हालांकि पिछली घटनाओं की तरह यहां भी डकैत को पकड़ने में नाकामयाब रहें। अब पुलिस घटना की जांच करने के साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लाश सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वहीं घटना से बेहद नाराज ग्रामीणों ने श्यामू रावत की लाश मलिहाबाद चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग थी कि डकैतों को तत्काल पकड़ने के साथ ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। वहीं मौके पर पहुंचे राजनीतिक दल के लोगों ने लखनऊ के एसएसएपी दीपक कुमार को फेल बताते हुए उन्हें हटाने की भी मांग की। काफी मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार हुए। वहीं प्रदर्शन के चलते हरदोई-लखनऊ मार्ग करीब दो घंटे तक लगभग बंद रहा।
यह भी पढ़ें- दो लोगों को गिरफ्तार कर SSP ने बता दिया किसने फेंका था आलू, आप भी जान लें
सांसद ने खोला अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा
वहीं मौके पर पहुंचे मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आएं। उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ वाहन चेकिंग समेत दूसरे कामों में उलझी है, जबकि गंभीर अपराधिक घटनाओं से लोग डरें हुए हैं। कौशल किशोर ने जुगाड़ के दम पर लंबे से समय से राजधानी में जमे पुलिस कर्मियों को भी बढ़ती आपराधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया।
बदमाशों के घटना के अंजाम देने के तरीके से लग रहा है कि, काकोरी में डकैती डालने वाले बदमाशों ने ही मालिहाबाद में भी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीमें लगायी गयी है। डॉ. सतीश कुमार, एएसपीआरए