आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
गोल्ड कोस्ट के चल रहे 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का स्वर्णिम अभियान लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। भारोत्तोलक चैंपियन सतीश कुमार शिवालिंगम(77 किग्रा) ने जांघ में दर्द के बावजूद भारत को यहां तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया।
यह भी पढ़ें- CWG 2018: संजीता चानू ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, दीपक ने भी रजत पदक जीता
सतीश ने कुल 317 किग्रा(144 किग्रा+173 किग्रा) भार उठाया तथा वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से इतने आगे हो गए कि क्लीन एवं जर्क में अपने आखिरी प्रयास की आवश्यकता ही नहीं पड़ी।
यह भी पढ़ें- CWG 2018: पहले ही दिन मीरा बाई चानू ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
सतीश ने पदक वितरण समारोह के बाद कहा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में क्लीन एवं जर्क में 194 किग्रा भार उठाने के प्रयास में मेरी जांघ में चोट लग गयी थी और मुझे यहां पदक जीतने की उम्मीद नहीं थी। यह मांसपेशियों से जुड़ी समस्या है। मैं अब भी पूरी तरह फिट नहीं था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं तब भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें- वेटलिफ्टर गुरूराजा ने CWG 2018 में सिल्वर मेडल जीत खोला भारत का खाता
तमिलनाडु के इस भारोत्तोलक ने कहा जांघ में इतना दर्द हो रहा था कि बैठना भी मुश्किल था। सभी मेरा ध्यान रख रहे थे जिससे मेरी उम्मीद बंधी, लेकिन मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था। मैंने कड़ा अभ्यास नहीं किया था और मेरा शरीर अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं था, इसलिए मैं स्वर्ण पदक की उम्मीद कैसे कर सकता था।