आरयू संवाददाता,
लखनऊ। जनता की सुनवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुलिस को दिए निर्देशों के बाद भी उसपर अमल नहीं हो रहा है। ऐसा ही एम मामला आज लखनऊ में सामने आया। जहां एक 35 वर्षीय युवक ने विधानसभा मुख्य मार्ग के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद महिला सिपाहियों ने युवक को ऐसा करते देख पकड़ लिया। साथ ही उसके पास मौजूद बैग से माचिस और एक पेट्रोल से भरी बोतल बरामद किया और युवक को पकड़कर पुलिस हजरतगंज कोतवाली ले गयी।
जहां पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह राजेन्द्र प्रसाद पाडेय(35) जिला प्रतापगढ़ के कुंडा थानाक्षेत्र का रहने वाला है। राजेंद्र ने रोते हुए बताया कि पड़ोसियों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- जानें क्यों, दंपति ने विधानसभा के सामने बेटी के साथ किया आत्मदाह का प्रयास
वो कहते हैं उनकी जमीन है, लेकिन ऐसा नहीं है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की, लेकिन लगातार चक्कर काटने के बाद भी अभी तक पुसिल ने न तो उसकी मदद की और नही दोषियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की, जिसके कारण हम लोग परेशान हैं। कोई रास्ता नजर न आता देख मजबूर होकर यह कदम उठाया।
वहीं इस संबंध में दारोगा गणेश कुमार का कहना है कि युवक विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास कर रहा था, लेकिन सही वक्त पर उसे पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें- दबंगों से त्रस्त चार महिलाओं ने विधानभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास