आरयू वेब टीम।
अररिया स्थित एनएच-57 पर पोठिया ब्रिज के समीप रविवार को सड़क हादसे में राजद नेताओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यह लोग राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी से लौट रहे थे। मरने वालों में सभी किशनगंज के निवासी थे।
हादसे में जान गंवाने वालों में किशनगंज के राजद जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी के बेटे इकरामुद्दीन बागी और दिघलबैंक प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू शामिल हैं। वहीं, स्कॉर्पियो चालक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है।
यह भी पढ़ें- खड़ी ट्रक में घुसी मैजिक, 12 की मौत, 48 घंटे में दूसरे सड़क हादसे से दहला UP
सूचना मिलते ही फारबिसगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच करने में जुट गई है। दुर्घटना कैसे हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो के चालक को नींद आ गयी। इससे असंतुलित होकर गाड़ी दूसरी लेन में चली गई और पलट गयी।
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर हुई है, जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा। साथ ही मृतकों के पॉकेट से निकले कागजात से शव की पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।
वहीं जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली अस्पताल में हुजूम लग गया है। राजद के नेता, कार्यकर्ता और आमलोग अस्पताल में जुट गए हैं। दूसरी ओर चार लोगों के सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर राजद कार्यालय का झंडा झुका दिया गया और अपरान्ह साढ़े तीन बजे एक शोक सभा कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। दूसरी तरफ हादसे का पता चलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा था।