चिदंबरम को लेकर रक्षा मंत्री ने राहुल को घेरा, कहा नवाज शरीफ जैसा है कांग्रेस का हाल

कांग्रेस का हाल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की संपत्ति को लेकर सवाल उठाए हैं। सीतारमण ने कहा कि पी. चिदंबरम ने विदेश की अपनी संपत्ति का विवरण नहीं दिया।

उन्‍होंने कहा कि समय आ गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस पर ध्यान दें और टिप्पणी करें। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी भाजपा से सवाल करते हैं, क्या वे अपने नेता पी. चिदंबरम से यह सवाल कर सकते हैं कि वे विदेश में स्थित अपनी संपत्ति का विवरण क्यों नहीं दे रहे?

सीतारमण ने यह भी कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो हमने काले धन से संबंधित सारे मामले सदन में उठाए उस समय भी हमने अपने सांसदों और नेताओं से कहा था कि यदि उनकी संपत्ति के संबंध में विदेश में जानकारी मिली तो पार्टी कठोर कदम उठाएगी , लेकिन उस समय कांग्रेस जोकि सत्ता में थी, उनके एक महत्वपूर्ण मंत्री ने संपत्ति का ब्यौरा देने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें- लोकतंत्र में तानाशाही लाने वाली कांग्रेस का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करना है हास्यास्पद: रक्षा मंत्री

हमला जारी रखते हुए भाजपा प्रवक्‍ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने पर आयकर विभाग ने उनके ऊपर चार चार्जशीट दाखिल किया है।

उन्होंने आगे कहा कि जैसा की पाकिस्तान में नवाज शरीफ का हाल हो गया है। उसी प्रकार भारत में कांग्रेस पार्टी का भी हाल है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने जैसे पूर्व पीएम नवाज शरीफ की याचिका खारिज की और पांच साल के लिए उन्हें राजनीति से सन्‍यास दिला दिया। ऐसा नवाज शरीफ मूमेंट कांग्रेस के लिए भारत में आ गया है।

हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है, क्योंकि चिदंबरम ने हलफनामे में अपनी विदेशी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि पाक पीएम नवाज शरीफ की तरह पी. चिदंबरम की भी विदेशों में संपत्ति है।

केंद्र सरकार के कानून पर बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि 2015 में मोदी सरकार कानून  लाए है जिसमें कहा गया है कि आपको संपत्ति का पूरा ब्यौरा देना होगा, लेकिन चिदंबरम ने अपनी संपत्ति के बारे में नहीं बताया। अब कानून के तहत उनपर 120 प्रतिशत पेनल्टी लगेगी।

यह भी पढ़ें- PAK की हर ओछी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत: रक्षा मंत्री