आरयू वेब टीम।
कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में जेडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में 2019 से पहले विपक्षी एकता की झलक साफ दिखी। क्षेत्रीय पार्टियों के नेता और एक-दूसरे के विरोधी भी गर्मजोशी के साथ मिले।
वहीं बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नमा भी पहुंची। वहीं सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से गर्मजोशी के साथ मुलाकात कर एक दूसरे को गले लगाया। फिर दोनों ने एक दूसरे से कुछ कहा और हंसने लगीं।
यह भी पढ़ें- कुमारस्वामी ने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर संभाली कर्नाटक के CM पद की कमान
समारोह में पहुंचे राजद नेता लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पहली बार इतने बड़े मंच पर नजर आए। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पैर छुए। वहीं अखिलेश यादव, मायावती ने भी एक दूसरे से मुलाकात की। पश्चिम बंगाल में एक दूसरे के धुर विरोधी लेफ्ट और ममता बनर्जी साथ नजर आए।
इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और माकपा नेता सीताराम येचुरी ने बेंगलुरू में शपथ से पहले कुमारस्वामी से मुलाकात की। इन नेताओं ने विपक्षी एकता के बारे में बात की। ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोग यहां क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत करने के लिए जुटे हैँ।
यह भी पढ़ें- भावुक हुए येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, आखिरकार कर्नाटक में गिरी भाजपा की सरकार
उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में आने का मकसद उनके प्रति अपनी एकता दिखाना है। भविष्य में हम एकजुट रहेंगे और राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए साथ काम करेंगे।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक की जीत पर लखनऊ में भी कांग्रेसियों ने मनाया जश्न