पेट्रोल-गैस के बढते दामों पर मायावती ने कहा, सरकार का मूक दर्शक बने रहना दुखद

ऊंट के मुंह में जीरा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी क्रम में सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनहित के इस मुद्दे पर सरकार का चुप रहना बेहद दुखद है।

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत अनियंत्रित होकर आसमान छू रही है तथा करोड़ों मध्यम वर्ग व मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है, लेकिन जनहित के इस खास मुद्दे पर भी सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अतिदुखद। महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार से तुरंत ध्यान देने की बीएसपी की मांग।

यह भी पढ़ें- देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल का दाम पहुंचा सौ रुपये के पार, मशीनों में थ्री डिस्प्ले न होने से रूकी बिक्री

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद से जारी महंगाई मानों थमने का नाम नहीं ले रही। बीते रविवार को हुए डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में घरेलू एपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो जाएगा। नए भाव लागू होने के बाद अब 14.2 किलो वाले सिलेंडर के भाव बढ़कर 769 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएंगे।

बता दें कि देश में बीते दस दिनों में दो बार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा देखा गया है। इस महीने यानी फरवरी में अब तक रसोई गैस 75 रुपए तक महंगी हो चुकी है। रविवार की रात को एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में 50 रुपए का उछाल आया था। इससे पहले घरेलू गैस चार फरवरी को 25 रुपए मंहगी हुई थी।

यह भी पढ़ें- LPG ग्राहकों को फिर बड़ा झटका, गैस सिलेंडर के दाम में हुई भारी वृद्धि