आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बीएड टीईटी-2011 की नियुक्ति को लेकर लगातार राजनीत तेज होती जा रही है। पूर्व में सपा और कांग्रेस के अभ्यर्थियों का समर्थन करने के बाद आज कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अभ्यर्थियों के धरनास्थल ईको गार्डेन पहुंचे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने बीएड टीईटी अभ्यर्थियों को आज ईको गार्डेन में बंद किए जाने को लेकर योगी सरकार पर खुलकर हमला बोला है।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि योगी सरकार लगातार अभ्यर्थियों पर जुल्म कर रही है, पूर्व में जहां उसने अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज और मुकदमा दर्ज कराया। जबकि आज अपनी मांग उठाने पर भारी पुलिस बल द्वारा इको गार्डेन के सभी गेट बंदकर हजारों की संख्या में बीएड एवं टीईटी अभ्यर्थियों को नजरबंद करना बहुत निंदनीय है।
राजबब्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की जगह उन पर अलोकतांत्रिक तरीके से पुलिसिया बल का इस्तेमाल कर युवाओं की आवाज बंद करने जैसा तानाशही कदम उठा रही है।
वहीं इस बारे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अरूण प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के निर्देश पर इको गार्डेन में आज अभ्यर्थियों से मिलने कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में इको गार्डेन पहुंचा था।
प्रदेश प्रवक्त ने कहा कि इस दौरान अभ्यर्थियों के प्रतिनिध मान बहादुर सिंह चंदेल, सुनील यादव, अनन्या त्रिपाठी, सपना, नीलेश शुक्ला, रवीन्द्र, रूखसाना खान आदि द्वारा अपनी समस्याओं से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराते करते हुए बताया कि योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की भी अवहेलना कर रही है।
वहीं मामला जानने के बाद अभ्यर्थियों के धरने को संबोधित करते हुए रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में उनके साथ खड़ी है। देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आपके हक में फैसला सुनाए जाने के बाद भी प्रदेश सरकार उदासीन रवैया अपनाते हुए लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस अभ्यर्थियों की मांग पूरी होने तक न सिर्फ उसने साथ खड़ी होकर लड़ाई लड़ेगी बल्कि जल्द ही राज्यपाल से मिलकर भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देर्शों को तुरंत लागू कराये जाने एवं पुलिस द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से अभ्यर्थियों पर दर्ज किए गए मुकदमों की वापसी के लिए मांग उठाएगी।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां विगत लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। वहीं प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी किन्तु आज सभी वादे सिर्फ जुमले साबित हो रहे हैं।
अरूण प्रकाश सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अभ्यर्थियों से कहा कि नौकरी देना तो दूर उल्टे नौकरी मांगने पर उन पर लाठियां बरसायी जा रही हैं। प्रदेश सरकार पूरी तरह अलेाकतांत्रिक रवैये पर उतारू है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने और अपना हक मांगने की स्वतंत्रता है किन्तु युवाओं के बल पर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाकर हिटलरशाही रवैये पर उतारू है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सतीश अजमानी, वीरेन्द्र मदान, प्रमोद कुमार पाण्डेय, अमरनाथ अग्रवाल, बोधलाल शुक्ला, एसजेएस मक्कड़, एसडी भारतीय, प्रदीप सिंह, शशांक त्रिपाठी ‘अंशू’, राजेश सिंह काली समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहें।