आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गुरुवार की दोपहर एक परिवार ने विधानसभा के गेट पर आत्मदाह की कोशिश की है। परिवार को ऐसा करते देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। वहां तैनात पुलिस ने समय रहते परिवार को जान देने से रोकने के साथ ही हजरतगंज कोतवाली पहुंचाया। परिवारवालों का कहना था कि पांच महीना पहले उनकी 14 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया गया था। दबंगों के बारे में बताने के बावजूद पुलिस उन पर कार्रवाई करने की जगह उल्टा उन्हीं लोगों को धमका रही है।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी व आठ वर्षीय बेटी के साथ विधानसभा के गेट नंबर तीन के पास पहुंचा। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसने अपने ऊपर साथ लायी बोतल में भरा मिट्टी का तेल डालना शुरू कर दिया। उसे ऐसा करते देख एक्शन में आए पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से पहले उसे काफी मशक्कत के बाद काबू में किया। जिसके बाद रोते-कलपते परिवार के सदस्यों को हजरतगंज कोतवाली पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- दबंगों से त्रस्त चार महिलाओं ने विधानभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
जहां जान देने की कोशिश करने वाले व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि उसकी बेटी अपने मामा के यहां शादी में पांच महीने पहले गयी थी, तभी औरैया के दिवियापुर के रहने वाले युवक सुधीर शर्मा ने अपने साथियों की सहायता से उसका अपहरण कर लिया। जिसके बारे में उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी लेकिन उसने कार्रवाई की जगह घमकाना शुरू कर दिया। थक हारकर वो आइजी, जिलाधिकारी तक से न्याय के लिए मिला लेकिन उसे कही से भी राहत नहीं मिली। अंत में उसके सामने जान देने का ही रास्ता बचा था।
यह भी पढ़ें- जानें क्यों, दंपति ने विधानसभा के सामने बेटी के साथ किया आत्मदाह का प्रयास
वहीं हजरतगंज पुलिस ने परिवार की शिकायत नोट करने के साथ ही अलाधिकारियों को इसकी जानकारी देने के साथ ही बहराइच पुलिस से भी बातचीत की है। एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बहराइच पुलिस से बात कर परिवार को उचित सहायता देने की बात करने के साथ ही परिवार को बहराइच स्थित उनके आवास पर भिजवा दिया गया है।