सरकारी स्‍कूलों के मासूमों पर निर्ममता दिखा रही योगी सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सरकारी स्‍कूलों में बच्‍चों को गर्म कपड़ें नहीं मिलने को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आज न सिर्फ गैर जिम्‍मेदाराना बताया है, बल्कि उसे निर्मम सरकार की उपाधि भी दे डाली है।

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्‍ता रफत फातिमा ने अपने एक बयान में मीडिया से कहा है कि अच्छे दिनों के वादे के साथ उत्‍तर प्रदेश की सत्‍ता में आने वाली योगी सरकार से आज हर वर्ग दुखी व प्रताड़ित है, लेकिन सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ सरकार की निर्ममता एवं गैर जिम्मेदाराना रवैया सरकार की प्राथमिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें- लाख रुपए में UPTET 2018 का प्रश्‍न पत्र बेचते हुए STF ने युवक को दबोचा, पेपर लीक की आशंका

योगी सरकार के वादों की बात करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर, जूते, मोजे आदि देने का वादा किया था, लेकिन ठण्ड का मौसम आने के बाद भी अब तक बच्चों को ये सारी चीजें नहीं मिल सकी हैं। जिसके फलस्वरूप मासूम ठण्ड से ठिठुरने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें- नौ सालों से प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे फर्जी सहायक शिक्षकों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

सरकार पर हमला जारी रखते हुए रफत बोलीं कि पहले की योजना में तीन सौ करोड़ रूपये का बजट भी प्रस्तावित किया, जिसकी वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश भी 20 जुलाई को ही जारी हो गया, लेकिन मात्र 150 करोड़ रूपये ही निर्गत किये गये जिससे समय से बच्चों को स्वेटर आदि नहीं मिल पा रहा है। जबकि यूपी के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल 1.56 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। जिनमें प्रत्येक बच्चों केा 200 रूपये की दर से स्वेटर दिये जाने का प्राविधान हैं, यानी 31200 करोड़ रूपये की कुल आवश्यकता थी, परन्तु जिन जिलों को धनराशि मुहैया भी करायी गयी, वहां गुणवत्ता से समझौता करते हुए 100 रूपये प्रति स्वेटर की दर से ही धनराशि आवंटन किया गया है यह मौजूदा सरकार की संवेदनहीनता का पुख्ता प्रमाण है।

यह भी पढ़ें- सपा के इस बड़े नेता का ऐलान, सरकार बनने पर वापस होगा शिक्षामित्रों का सम्‍मान व वित्‍तविहीन शिक्षकों को मिलेगा मानदेय

इस दौरान फरवरी में सूबे की राजधानी में आयोजित हुई इन्‍वेस्‍टर्स समिट पर चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रवक्‍त ने मीडिया से कहा कि योगी सरकार समिट के नाम पर अपने महिमामंडन के नाम पर प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का अरबों रुपए पानी की तरह बहा रही है, जिसमें से बड़ी धनराशि भ्रष्टाचार की भेंट भी चढ़ रही है,  लेकिन इन सबके बाद भी वो वादा करने के बाद भी मासूमों के साथ संवेदनहीनता दिखा रही।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने विधानसभा में उठाया युवाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षकों और BTC अभ्‍यर्थियों का मुद्दा