आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में शासन स्तर से लेकर तमाम सरकारी कार्यालयों में अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए शपथ दिलाएंगे।
गुरुवार को इस संबंध में खुद यूपी के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि हर साल 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अगले साल 25 जनवरी को 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन यूपी में भी किया जा रहा है।
इसके लिए आज यूपी के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, सभी जिलों के डीएम, मण्डलों के कमिश्नर के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष/कार्यलयाध्यक्ष व जिला निर्वाचन अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों को शपथ दिलाने का निर्देश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- मतदान के दौरान EVM में आयी गड़बड़ी, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग
‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण…
शपथ के तौर पर अधिकारी मतदाता दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे अपने सभी अधीनस्थों को इस तरह से शपथ दिलाएंगे कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।




















