आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मजबूती से अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए शिवपाल सिंह यादव सोच-समझकर कदम बढ़ा रहें हैं। यूपी में पिछड़ों की बड़ी संख्या को देखते हुए शिवपाल यादव ने ओबीसी कार्ड शुक्रवार को खेला है। आज उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जैसा बेहद महत्वपूर्ण पद उन्नाव से दो बार विधायक रह चुके सुंदर लाल लोधी को सौंप दिया है।
शिवपाल यादव ने प्रसपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सुंदर लाल लोधी को सौंपा। इस दौरान प्रसपा के महासचिव आदित्य यादव, प्रवक्ता दीपक मिश्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहें।
सुंदर लाल लोधी को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने वाले पार्टी के महासचिव आदित्य यादव ने मीडिया को बताया कि सुंदर लाल लोधी अखिल भारतीय क्षत्रिय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। साथ ही वर्तमान में रानी अवंतीबाई लोधी संस्थान के कोषाध्यक्ष भी हैं। आशा है कि सुंदर लाल लोधी अपने अनुभव से पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।
बताते चलें कि पश्चिमी व मध्य यूपी के कई जिलों में लोधी मतदाताओं की संख्या काफी अच्छी खासी है। कहा जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखते हुए प्रसपा ने तमाम नेताओं को दरकिनार कर लोकप्रिय नेता सुंदर लाल लोधी पर भरोसा जताया है। हालांकि अब तक लोधी समाज के वोट बैंक पर भाजपा की सबसे ज्यादा मजबूत पकड़ मानी जाती रही है। ऐसे में भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान लोधी समाज के वोटरों को अपने पाले में करना शिवपाल यादव के लिए आसान काम नहीं होगा।