आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। देवसर क्षेत्र के केल्लम गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ के चार जवान भी घायल हुए हैं।
सेना के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आतंकवादियों ने रविवार की सुबह जिले के कल्लेम गांव में सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलियां चलाई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान अभी नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और युद्ध जैसी सामग्री भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें- J-K: त्राल-कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढ़ेर, एक जवान भी शहीद
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद कुलगाम के किलगाम गांव में राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने रविवार तड़के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई, जिसे बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं और मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें- J-K: कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
वहीं किसी तरह की समस्या न पैदा हो उससे निपटने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया था। इस बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सुबह से ही कुलगाम में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया गया था।