आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामगोपाल यादव नेे बड़ा बयान दिया है। 40 जवानों के शहादत वाले इस हमले को उन्होंने राजनीतिक साजिश बताया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी
सैफई में होली के मौके पर आयोजित होली मिलन समारोह में रामगोपाल ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स दुखी हैं, वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी। जवानों को साधारण बस में भेज दिया, ये साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी, तब इसकी जांच होगी। उस समय बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।
यह भी पढ़ें- ‘मन की बात’ में बोले प्रधानमंत्री, पुलवामा हमले के बाद भारत को कूटनीतिक स्तर पर मिली बड़ी सफलता
होली के माहौल में दिए गए रामगोपाल यादव के इस बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा मचना शुरू हो गया है। लोग इसका विरोध करते हुए रामगोपाल से अपने बयान के लिए माफी की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि रामगोपाल यादव के बयान में कोई बुराई नहीं है। जवानों की सुरक्षा को लेकर हमले के बाद से ही सवाल उठ रहें हैं, अगर ऐसे में इसकी जांच हो जाती है तो सबकी शंका दूर हो जाएगी और फिर इस तरह की विवादित स्थिति पैदा होने की गुंजाइश भी समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- ‘पुलवामा दुर्घटना’ वाले बयान पर दिग्विजय सिंह का PM मोदी को चैलेंज, साहस है तो करें मुकदमा, इन सवालों का जवाब भी मांगा
बताते चलें कि इससे पहले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने भी पुलवामा पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘यदि पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम पर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी।’