PGI से डिस्चार्ज होकर राजभवन पहुंचे राज्‍यपाल, अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया स्‍वागत

डिस्चार्ज
राजभवन में राज्‍यपाल से मुलाकात करते लोग।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आज पीजीआई से उपचार के बाद राजभवन वापस आ गए है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से उपचार व डॉक्‍टरों ने जांच के बाद राज्‍यपाल को डिस्‍चार्ज कर दिया है।

यह भी पढें- PGI में राज्‍यपाल राम नाईक भर्ती, लगा पेसमेकर, देखने पहुंचे सीएम योगी

वहीं राम नाईक के राजभवन पहुंचने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान राज्‍यपाल का हाल जानने के लिए लोगों तांता राज्‍यभवन में लगा रहा।

डिस्चार्ज

गौरतलब है कि राज्यपाल राम नाईक 17 अप्रैल को चिकित्सकीय जांच हेतु संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हुए थे। डॉक्‍टरों ने जांच के बाद राज्‍यपाल को सावधानी के तौर पर ‘पेसमेकर’ लगाने की सलाह दी थी। पीजीआई के निदेशक डॉ. राकेश कपूर, कॉर्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. पीके गोयल, एंस्थेसिया एण्ड क्रिटिकल केयर के प्रोफेसर डॉ. एसपी अंबेश, इण्डोक्रोनोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. सुशील गुप्ता की टीम ने राज्यपाल को 18 अप्रैल को ‘पेसमेकर’ लगाया।

यह भी पढें- राज्‍यपाल ने अखिलेश के ट्वीट पर जताई आपत्ति, बताया संवैधानिक पदों का अनादर

जिसके बाद डॉक्‍टरों की देखरेख में राज्यपाल को अस्‍पताल में ही रखा। वहीं अन्‍य जांच व रिकवरी को देखते हुए डॉक्‍टरों की टीम ने राज्यपाल को आज डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया।

यह भी पढें- जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं मंत्री-विधायक, कार्यवृत्‍त में देनी चाहिए अपने कामों की जानकारी: राज्‍यपाल