निर्माण निगम से त्रस्त ठेकेदार खुद को आग लगाकर विधानसभा के सामने दौड़ा, मचा हड़कंप

आत्‍मदाह
आत्मदाह करते युवक को बचाते पुलिसकर्मी।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में मंगलवार की दोपहर खैराबाद, सीतापुर निवासी वीरेंद्र कुमार ने विधान भवन के सामने आत्‍मदाह की कोशिश की, जिसमें वीरेंद्र का बायां पैर झुलस गया। पुलिसकर्मियों की सतर्कता से किसी तरह आग बुझाकर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने वृद्धा ने की आत्‍मदाह की कोशिश, कहा बेटे के हत्‍यारों को बचा रही गोसाईगंज पुलिस

पुलिस द्वारा पूछताछ में वीरेंद्र ने निर्माण निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ठेकेदारी का काम करते हैं और निर्माण निगम उनका भुगतान नहीं कर रहा है, जिससे वह परेशान हैं और आत्मदाह की कोशिश की। वीरेंद्र ने बताया कि उसने वर्ष 2005 व 2006 में मथुरा में निर्माण विभाग से सटरिंग का काम कराया था। 15 साल तक निर्माण निगम का चक्कर लगाने के बाद भी 24 लाख का पेमेंट नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से वो परेशाना था।

आत्मदाह
आग लगने के बाद रोड़ पर दौड़ता ठेकेदार।

यह भी पढ़ें- बेटी के अपहरण के पांच महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्‍द्ध परिवार ने किया विधानसभा के बाहर आत्‍मदाह का प्रयास

इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह के मुताबिक वीरेंद्र ने आत्मदाह की कोशिश की थी। उनका बायां पैर झुलस गया है, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वीरेंद्र नौ फीसद झुलसे हैं।

यह भी पढ़ें- न्‍याय न मिलने से परेशान शिक्षक ने विधानसभा के सामने किया आत्‍मदाह का प्रयास