आरयू वेब टीम। अगामी 22 दिसंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 के लिए बनाए गए केंद्रों की संख्या में कमी की गयी है। अब उत्तर प्रदेश के 1986 केंद्र पर यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी।
इससे पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने दो हजार 76 केंद्रों पर यूपीटीईटी कराने का निर्णय लिया था, लेकिन जिलों में छोटे केंद्र के अभ्यर्थियों को दूसरे केंद्रों में समायोजित करने के बाद केंद्रों की संख्या में कमी कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें- #CTET2019: परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग के सदस्यों समेत STF ने दस को दबोचा, ढाई लाख में तय हुआ ठेका
इस बारे में सोमवार को सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में एक हजार नौ सौ 86, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए एक हजार 63 सेंटर बनाए गए हैं।
सर्वाधिक केंद्र प्रयागराज में और सबसे कम कौशांबी में हैं। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अगामी 12 दिसंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- UPTET 2018: वाराणसी में भी पकड़े गए प्रश्न पत्र बेचने वाले गैंग के दो सदस्य, WhatsApp से कक्ष निरीक्षक को भी भेजे थे उत्तर
वहीं इस बार प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1076336, जबकि उच्च प्राथमिक के लिए 569174 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 22 दिसंबर को प्रथम पाली में सुबह दस बजे से 12.30 बजे तक प्राथमिक और अपरान्ह 2.30 से शाम पांच बजे तक की दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।