आरयू वेब टीम।
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद एक बार फिर देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में संग्राम छिड़ने लगा है। शनिवार को मुलायम सिंह यादव के अखिलेश पर हमला बोलने के बाद आज शिवपाल सिंह यादव ने भी उन पर निशाना साधा है।
मैनपुरी के करहल स्थित एक स्कूल का उद्धाटन करने पहुंचे शिवपाल यादव ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को बिना मेहनत के सबकुछ मिल जाता है वे सही समय पर सोच नहीं पाते है।
यह भी पढ़े- बोले मुलायम: जो पिता का न हुआ वह किसी का नहीं हो सकता
मुलायम सिंह यादव के बारे में बोले कि नेताजी का बहुत अपमान किया गया। उन्हें न सिर्फ छह महीने पहले पार्टी से निकाल दिया गया, बल्कि चुनाव के बाद संपन्न हुई विधान मंडल की बैठक में भी नहीं बुलाया गया।
भाजपा की आंधी में अपनी सीट बचाने वाले शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने के संकेत देते हुए कहा कि अब जो भी होगा नेताजी के निर्देशन में होगा। बहुत अपमान हो चुका। सबकी सहमति से जल्द ही बड़ा फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़े- आजम न शिवपाल, ये बने नेता प्रतिपक्ष
विधानसभा चुनाव में किनारे कर दिए गए शिवपाल यादव ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि वह जिलों में कई बार प्रचार करने गए, इसके बाद भी उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया। स्टार प्रचारक वह लोग बनाए गए जो कभी गांव में नहीं गए।
उनसे चुनाव के छह महीना पहले ही सारे विभाग छीन लिए गए। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि जनता की राय के साथ गांधी और लोहिया की विचारधारा से जुड़े लोगों से मिलकर बड़ा फैसला लेने का।
यह भी पढ़े- अब अखिलेश ने कहा एक ही जाति के लोगों को क्यों किया जा रहा निलंबित
राजनीत के शुरूआती दौर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह राजनीत में आना ही नहीं चाहते थे। भूमि विकास बैंक में उनकी नौकरी लग चुकी थी, लेकिन नेताजी ने नौकरी छोड़वाकर मुझे राजनीत सिखाई।