आरयू ब्यूरो
लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर में बीती रात बदमाशों ने एक प्राइवेट कंपनी के 40 वर्षीय चौकीदार की गला कसकर हत्या कर दी। सुबह चौकीदार की कमरे में हाथ-पैर बंधी हुई लाश मिलने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने लूटपाट की बात से इंकार करते हुए किसी करीबी के घटना में शामिल होने का अंदेशा जताया है।
यह भी पढ़े- सोती रही पुलिस इंजीनियर की पत्नी के बाद बेटे की भी हो गई हत्या!
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना निवासी गुंजन सिन्हा की ट्रांसपोर्ट नगर में एबी इंजीनियरिंग नाम की कंपनी का ऑफिस है। वहीं पर मूल रूप से बिहार के सीवान जिले का निवासी बृजेंद्र राम चौकीदार करने के साथ ही एक कमरे में अकेले ही रहता था।
यह भी पढ़े- आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में घुसी कार, इंस्पेक्टर की मौत
आज सुबह कमरे में बृजेंद्र राम की लाश देख गुंजन सिन्हा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बृजेंद्र का हाथ टेप से जबकि पैर रस्सी से बंधा हुआ था।
यह भी पढ़े- अब मोदी की काशी में चौक कोतवाली के पास आभूषण व्यापारी के यहां करोड़ों का डाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बृजेंद्र की हत्या गला कसकर की गई है। सूचना पाकर पुलिस व विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े- राजधानी में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या
सीओ कृष्णानगर ने बताया कि मृतक के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं थे। अभी तक की छानबीन में लग रहा है कि हत्यारे बृजेंद्र राम के परिचित हो सकते है। मृतक के सीवान निवासी परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े- गोमतीनगर में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को सिर कूंचकर मार डाला, गोली लगने से खुद भी हुआ घायल
इसके अलावा मृतक के बारे में उसके परिचतों और कंपनी मालिक से भी बातचीत करने के साथ ही आपसी विवाद, लेनदेन और अवैध संबंध को ध्यान में रखकर भी घटना की जांच की जा रही है।