आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तीन साल के दौरान हमने तमाम चुनौतियों को अवसर में बदला है। प्रदेश में हर एक क्षेत्र में सफलता हासिल की है। हमने यहां निवेश की संभावनाओं को बढ़ाया। अब सभी 75 जिलों में बिजली की आपूर्ती होगी, 1.67 लाख गांवों में बिजली पहुंच चुकी है। हमारी सरकार ने इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाया है। चार शहरों में मेट्रो सेवाएं चालू हो गई हैं, जबकि दो शहरों में अब भी काम चालू है।
उक्त बातें बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया। योगी ने कहा कि चुनौतियों और संभावनाओं के महासमर में संकल्पों और सिद्धांतों की नाव से यात्रा करते हुए आज उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं।
पूरे देश में नए प्रतिमान स्थापित कर रहा यूपी
साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश की धारणा को विकास, विश्वास में बदलने में हमें सफलता मिली इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा है। लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों पर आम जन का विश्वास समाप्त हो रहा था उसे बहाल करते हुए उसे सुशासन की तरफ ले जाने में सफलता पाई है। इन तीन वर्षों में जो प्रदेश के सामने चुनौतियां थी उन्होंने ही हमें जूझने की प्रेरणा दी। इसी का परिणाम है कि यूपी पूरे देश में नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
यह भी पढ़ें-#CoronaVirus: दो अप्रैल तक UP के स्कूल-कॉलेज व मल्टीप्लेक्स बंद, कर्मचारी करेंगे घर से काम, कैबिनेट में इन फैसलों को भी मिली मंजूरी
30 लाख लोगों को मुहैया कराया आवास
साथ ही सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रयागराज में भव्य कुंभ का आयोजन किया। 1947-2016 तक सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे, हमने उसके लिए भी काम शुरू किया। तीन साल में 30 मेडिकल कॉलेजों का काम किया गया है। अबतक 30 लाख लोगों को आवास मुहैया कराई जा चुकी है। देश में हर राज्य को ओडीओपी योजना लागू करना चाहिए। हर एक क्षेत्र में यूपी नंबर वन दिख रहा है। हर योजना में हमारा राज्य सफल रहा है। 11 नए हवाई अड्डों का काम जारी है। सरकार बनते ही सारे अवैध बूचड़खाने बंद हो गए।
किसानों को फायदा व युवाओं को दिए रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 1.87 किसानों को फायदा पहुंचाया। किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए। किसान सम्मान योजना से 12 करोड़ रुपये बांटे गए। हर गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। 35 लाख से ज्यादा युवाओं को रेजगार दिया गया है।
बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा क्षेत्र को बनाया बेहतर
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाई गई। शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव आए हैं। सरकारी स्कूलों में 50 लाख छात्र बढ़े हैं। तीन सालों में आठ नए विश्वविद्यालय बनाए गए हैं। वोकेश्नल और तकनीकी विषयों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अब नकल विहीन परीक्षाएं कराई जा रही हैं।
प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर
कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा देश के सबसे बड़े राज्य में कानून-व्यवस्था को बहाल करने, विकास कार्यों को द्रुत गति से आगे बढ़ाने, लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों पर आम जन के विश्वास को पुनः दृढ़ करने में सफलता प्राप्त की। प्रदेश में अब कानून-व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है। पहली बार प्रदेश में पुलिस फॉरेंसिक यूनिट बन रही है। साइबर अबराध रोकने के लिए अब हर एक रेंज में एक साइबर थाना होगा।
कोरोना पर काबू के लिए चलाई विशेष मुहिम
हमने कोरोना को काबू करने के लिए विशेष मुहिम चलाई, साथ ही स्वच्छ भारत मिशन से इंसेफेलाइटिस के असर को भी रोका। उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार किसानों की आय दुगनी करने पर काम कर रही है। पिछली सरकारों ने चीनी मिलें बंद कराई थीं, जबकि हमारे कार्यकाल में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई। पहले प्रदेश में 116 चीनी मिलें थीं, अब उनकी संख्या 121 है।