आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ योगी सरकार पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रविवार को एफआइआर दर्ज की गई है। राघव चड्ढा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने मामले में एफआइआर दर्ज की गई है। ये शिकायत वकील प्रशांत पटेल ने नोएडा में दर्ज कराई है।
दरअसल दिल्ली के राजेंद्र नगर से आप विधायक ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि “सूत्रों के मुताबिक, योगी जी दिल्ली से यूपी की ओर पलायन कर रहे लोगों को पिटवा रहे हैं। योगी जी कह रहे हैं कि तुम दिल्ली क्यों गए थे। अब तुम लोगों को कभी भी दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।”
यह भी पढ़ें- मजदूरों के पलायन पर CM केजरीवाल की अपील, कोरोना के डर से न छोड़ें दिल्ली, सरकार की तैयारी पूरी
जिसे लेकर शिकायतकर्ता ने आप विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धाराओं और आइटी एक्ट के तहत उचित कार्रवाई करने के लिए भी आग्रह किया है। एफआइआर में कहा गया है कि उनकी यह टिप्पणी सिर्फ कानून-व्यवस्था के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि कोरोना वायरस के चलते अपने मूल स्थान की ओर जा रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी भी खड़ा करेगा।
कोरोना महामारी के बीच बीजेपी नेता…
दूसरी ओर पलायन को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े हुए तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बचाव में आए। सिसोदिया ने ट्वीट किया, मुझे दुख है कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी नेता टुच्ची राजनीति पर उतर आए हैं। योगी सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने बिजली-पानी काट दिया, इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं। यह गंभीरता से एक होकर देश को बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं!
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद काम बंद हो जाने के कारण दिल्ली से हजारों मजदूर लोकडाउन के बीच मजबूर होकर पलायन कर रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार और यूपी की योगी सरकार एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। शनिवार को उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने सवाल खड़े किए।