आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर, घटना को लेकर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह करीब से स्थिति पर नजर रख रहे हैं। आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत, पांच घायल, पटरी के सहारे पैदल ही जा रहे थे घर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुई रेल दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रवासी मजदूर उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए जब वह पटरियों के सहारे पैदल अपने गृह राज्य लौट रहे थे। करीब 36 किमी. तक पैदल चलने के बाद जब सभी मजदूर थक गए थे, तो ट्रैक के पास ही आराम के लिए लेट गए और वहां ही सो गए। सुबह पांच बजके 15 मिनट पर उसी ट्रैक पर से गुड्स ट्रेन गुजरी जिसकी चपेट में आ गए 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।