आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ठाकुरगंज के अलमास बाग फाटक इलाके में रविवार को एक युवक ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। अवैध संबंध के शक में घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे युवक को बेटी ने मोहल्लेवालों की सहायता से रोकने की कोशिश कि तो आरोपित लोगों पर पथराव करता हुआ भागने में कामयाब हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
ठाकुरगंज पुलिस के अनुसार घटना की शुरूआती पड़ताल में पता चला है कि अलमास बाग फाटक निवासी मिठाईलाल ई-रिक्शा चलाता है। मिठाईलाल अपनी पत्नी पार्वती (37) के अवैध संबंध होने के शक के चलते अकसर ही उसे मारता-पीटता था। आज दोपहर मिठाईलाल की बेटी रजनी दवा लेने गयी थी, जबकि रजनी का छोटा भाई रंजीत खेलने गया था। घर में पार्वती को अकेला पाकर मिठाईलाल ने बांके से उसका गला काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मिठाईलाल घर से निकल ही रहा था कि रजनी वापस लौट आयी।
मां के बारे में पूछने पर मिठाईलाल ने बताया कि उसने पार्वती की हत्या कर दी है। बाप की हैवानियत भरी बातें सुनकर रजनी अंदर पहुंची तो कमरे में मां की रक्तरंजित लाश पड़ी देख उसकी चीख निकल गयी। रोते-पीटते हुए घर के बाहर निकली रजनी हत्यारे पिता को मोहल्ले वालों की सहायता से रोकने की कोशिश करने लगी, लेकिन खुद को घिरता देख मिठाईलाल मोहल्ले वालों पर पथराव करता हुआ भाग निकला।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका से बनाया अवैध संबंध तो मकान मालिक ने दोस्तों के साथ मिलकर किराएदार को मार डाला, गिरफ्तार
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर ठाकुरगंज पुलिस के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी व फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने मौके से घटना में इस्तेमाल रक्तरंजित बांके को बरामद कर कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि बेटी रजनी की तहरीर पर मिठाईलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि मिठाईलाल पत्नी के चरित्र को लेकर उसपर शक करता था। घटना के समय बेटा व बेटी बाहर गए थे, जबकि पति-पत्नी घर में अकेले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, कई अहम जानकारी मिठाईलाल के पकड़े जाने के बाद स्पष्ट हो पाएगी।