आरयू ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन में चौथी कैबिनेट की बैठक ली। बैठक में फैसला लिया गया कि अब महापुरुषों के नाम से होने वाले साल के 15 अवकाश को समाप्त कर दिया गया। अब इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद नहीं होगें। इसके साथ ही छुट्टी वाले दिन स्कूल कॉलेज में प्रोग्राम आयोजित कर छात्रों को महापुरुषों के महत्व को बताया जाएगा।
इन 15 मौकों पर अब नहीं रहेगा अवकाश-
यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जाने आधे घंटे चली योगी की तीसरी कैबिनेट में लिए गए कौन से आठ अहम फैसले
वहीं दूसरी ओर कमजोरों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके भू माफियाओं की उत्तर प्रदेश में कमर तोड़ने के साथ ही पीडि़तों को उनका हक दिलाने के लिए एंटी भू माफिया टॉस्क फोर्स भी गठित करने का निर्णय लिया गया।
इतना ही नहीं धर्म की आड़ में भी अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर अब उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़े- महापुरुषों के नाम पर नहीं होगी छुट्टी, बताया जाएगा उनका महत्व: योगी
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि योगी सरकार आने के बाद भू माफियाओं ने कई जगाहों पर खुद ही हाथ वापस खीच लिए है। अवैध कब्जों की जानकारी के लिए पोर्टल भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारियों और थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े- मोदी और योगी के नेतृत्व में भाजपा करेगी बाबा साहब के सपनों को पूरा: केशव मौर्या
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मीटिंग में सुकमा में नकस्ली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है। इसके अलावा इस हमले में शहीद हुए यूपी के केपी सिंह और मनोज कुमार के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।