आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे एक बार फिर बड़े सड़क हादसे का गवाह बना। रविवार को कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर खड़ी कार से टकराने के बाद सवारियों से भरी बस कार समेंत लगभग 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया है, जहां कई की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि बिहार के मधुबनी जिले से कल शाम यात्रियों को लेकर एक टूरिस्ट बस दिल्ली जाने के लिए निकली थी। आज सुबह कन्नौज के सौरिख क्षेत्र के रसूलपुर गांव के सामने पहुंचने पर बस एक्सप्रेस-वे पर खड़ी कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार करीब 20 फीट नीचे जा गिरी, जबकि बेकाबू बस भी नीचे गिर गयी। हादसे के बाद बस व कार में फंसे लोगों में चीख-पुकार मच गयी। वहीं हादसा होता देख ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। कुछ समय में पुलिस के साथ ही यूपीडा की टीम भी मौके पर पहुंच गयी।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को प्राइवेट हाथों में देने वालों पर सपा सरकार में होगी कार्रवाई
ग्रामीणों की सहायता से राहत व बचाव करते हुए करीब 50 घायलों को विभिन्न अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। मृतकों में तीन लोगों की दोपहर तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश करने के साथ ही हादसे की वजहें भी तलाश रही है। कुछ ग्रामीण हादसे की वजहें बस चालक को झपकी आ जाना बता रहे थे तो कुछ लोगों का मानना था कि एक्सप्रेस-वे कार खड़ी नहीं होने देने के लिए सख्त नियम बनाएं जाएं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादस, ट्राला से टकराई बस, 14 की मौत 40 घायल
वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों का कहना था कि वह बस में सवार अधिकतर लोग बिहार निवासी हैं और लॉकडाउन के दौरान अपने घर आ गए थे, लेकिन अब दिल्ली में काम शुरू होने पर परिवार पालने के लिए एक बार फिर से दिल्ली काम करने के लिए जा रहे थे।