आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की रविवार को कोरोना से मौत हो गई है। कैबिनेट मंत्री के मौत की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपना अयोध्या दौरा निरस्त कर दिया। उन्होंने शोक जताते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही एक दिन के राजकीय अवकाश की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें- अब BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव, मंत्री महेंद्र सिंह और विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों व मंत्रियों के साथ बैठक से पहले मौन रखकर प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक मजबूत स्तंभ खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत
योगी ने आगे कहा कि प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का बीते कई दिनों से इलाज चल रहा था वो कोरोना पॉजिटिव थीं। आज सुबह उनका दुखद निधन हुआ है। मैं कमल रानी वरुण के दुखद निधन पर उनके प्रति कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
यह भी पढ़ें- अमित शाह भी मिलें कोरोना संक्रमित, मेदांता में भर्ती, जांच कराने का लोगों से किया अनुरोध
उन्होंने इससे पहले ट्वीट कर कहा कि वरुण जी घाटमपुर, कानपुर नगर से विधायक थीं। इससे पूर्व श्रीमती वरुण जी 11वीं व 12वीं लोकसभा की सदस्य थीं। श्रीमती वरुण जी ने एक जनप्रतिनिधि के रूप में जन आकांक्षाओं का सम्मान रखा। मंत्री के रूप में विभागीय कार्यों को कुशलतापूर्वक निर्वहन करने में सराहनीय योगदान दिया है। उनका निधन समाज और सरकार के लिये अपूरणीय क्षति है। योगी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गम्भीर संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें- अफसरों के साथ बैठक कर बेसिक शिक्षा मंत्री ने जाना शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के कार्यों की प्रगति, ये निर्देश भी दिए
दूसरी ओर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी जी का कोरोना के कारण निधन हो गया है। इस सूचना से मैं बहुत दुखी हूं। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भगवान उनके परिजनों और उनके समर्थकों यह दुख सहने की शक्ति दें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना ने बरपाया कहर, एक ही दिन में मंत्री समेत 14 की मौत, 391 नए संक्रमित भी मिलें
शिक्षा मंत्री की मौत पर CM योगी ने जताया शोक, अयोध्या दौरा रद्द, UP में एक दिन का अवकाश घोषित https://t.co/iJ0RcsfUsd via @rajdhaniupdate @myogiadityanath @kpmaurya1 @SureshKKhanna @ChiefSecyUP @CMOfficeUP #CoronavirusinUP #Lucknow #KamalaRaniVarun #COVID19 #PGI #Lucknow #UP
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) August 2, 2020