आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश में जहां रविवार को कोरोना का आंकड़ा 30 लाख के पार कर गया है। वहीं यूपी में भी आज सबसे ज्यादा पांच हजार चार सौ 23 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 59 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। खास बात यह भी है कि आज राजधानी लखनऊ समेत यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मिलें हैं।
लखनऊ में जहां आज एक बार फिर कोरोना के सबसे ज्यादा 712 नए मरीज मिलें हैं, वहीं सूबे कि राजधानी में ही बीते 24 घंटों में यूपी के सभी जिलों में सबसे अधिक दस लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लखनऊ के बाद कानपुर नगर का नंबर है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 320 नए मरीज मिलें हैं, जबकि आठ लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर प्रयागराज है। प्रयागराज में कोरोना से बीते 24 घंटों में पांच लोगों की जान गयी और 266 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं बीते 24 घंटों में सबसे कम पांच मरीज हमीरपुर मिलें हैं और मौत का आंकड़ा शून्य रहा है।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में चुनाव: मतदाताओं को मिलेगी दस्ताने व मास्क समेत कई सुविधाएं, आयोग ने जारी किए निर्देश
इसके अलावा 5,423 नए मरीज मिलने व 59 लोगों कि कोरोना से मौत होने के बाद यूपी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 87 हजार सात सौ 81 हो गया है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या दो हजार नौ सौ 26 तक पहुंच गयी है।
एक्टिव केसों कि यूपी में कुल संख्या 49 हजार दो सौ 42: अमित मोहन
वहीं आज एक प्रेसवार्ता में यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केसों की यूपी में कुल संख्या 49 हजार दो सौ 42 है, जबकि एक लाख 35 हजार छह सौ 13 लोग ठीक हो चुके हैं।
बनाए जा चुके हैं 62 हजार सात सौ 44 कोविड हेल्प डेस्क
साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में अब तक 62 हजार सात सौ 44 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से 6,72,275 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।
एक दिन में की गयीं करीब डेढ़ लाख जांच
वहीं टेस्टिंग के बारे में जानकारी देते हुए रविवार को अमित मोहन ने बताया कि कल यूपी में एक लाख 30 हजार चार सौ 45 सैंपल्स की जांच की गई है। यह एक दिन में अब तक किसी भी प्रदेश द्वारा किए गए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। अब तक प्रदेश में कुल 45,51,619 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।